Twinkle Sain✨✨   (Mera mn ❤️)
119 Followers · 86 Following

गलती से लगा लिखने का शोक 🤣
लिख देती हूं अपने अनुभव ,कुछ निजी,कुछ पराए 😃
Joined 11 May 2021


गलती से लगा लिखने का शोक 🤣
लिख देती हूं अपने अनुभव ,कुछ निजी,कुछ पराए 😃
Joined 11 May 2021
13 MAY AT 20:49

My madness

-


13 MAY AT 20:48

बादलों में से झाकती यह सूरज की किरणें
कुछ अच्छा होने की उम्मीद जगाती है मन में
नई उम्मीद,नया जोश ,नया उत्साह
नई उमंग भर देती है दिल में

-


13 MAY AT 20:43

सूरज की किरणों सा बिखरा है जीवन मेरा
अब सूर्यास्त से ही अंत होगा

-


13 MAY AT 18:38

तुम्हारे दीदार के कभी
जिसने सपने संजोए थे
साथ जिंदगी बिताने के कभी

-


13 MAY AT 17:07

बेवफाई तुम
जो टूट कर बिखरे हम
तो संभाल नहीं पाओगे तुम

-


11 MAY AT 22:11

नदी स्त्रीलिंग है
नदी स्त्रीलिंग है क्योंकि वह जानती है कि
कब उसे सरल होना है और कब उग्र
कोई कितना भी उसका रास्ता रोके
वह जानती है बनाना नया रास्ता
दिखने में वह जितनी सरल और ठहरी हुई है
अंदर से वह उतनी ही प्रबल
वह चाहे तो सरलता से बहकर निकल जाए
और चाहे तो प्रलय का रूप ले आए
बस इसीलिए नदी स्त्रीलिंग है

-


11 MAY AT 21:29

Her positive attitude
Her smile
Her personality

-


11 MAY AT 21:26

जो आपको हर तरह से जानती हैं
आपकी खामोशियों को पहचानती हैं
बिना कुछ बोले ही सब संभालती हैं

एक मां ही तो हैं
जो सबसे पहले खाने का पूछती हैं
और डांट कर एक रोटी ज्यादा ही खिलाती हैं
प्यार से निस्वार्थ गले लगाती हैं

-


11 MAY AT 21:20

Used to motivate me a lot to fulfill my dreams

-


11 MAY AT 21:15

समुंद्र की चाह थी हमें ,
अब बूंद बूंद के लिए तरसा करते हैं
जिंदगी भर का साथ चाहा था आपसे,
अब देखने को भी तड़पा करते हैं

-


Fetching Twinkle Sain✨✨ Quotes