रमूज़ी किताब सी हो तुम,
जिसके हर सफहा में,
छुपी हैं,
कुछ अनकही कहानियां,
लगी नहीं तुम कभी मुझे
सुलझी सी, सुलझे
अपने ही किरदार में।।-
Twınkle Karmakar
(Twinkle Karmakar)
156 Followers · 29 Following
"Watch your life and doctrine closely, Persevere in them, because if you do, you will save... read more
Joined 28 October 2017
18 SEP 2022 AT 23:13
17 SEP 2022 AT 21:18
जब दिल चाहे लौट आना
तुम पास मेरे,
तुम्हारे हिस्से की जगह दिल में,
हमेशा तुम्हारे लिए ही रखूंगा मैं।।-
11 MAY 2022 AT 18:16
तेरे यादों में रहने से बेहतर हैं,
किसी और से दिल लगा लिया जाए😑-
17 MAR 2022 AT 6:12
प्रेम ने,
सीखा नहीं "सभ्याचार"
तभी तो,
किया ही नहीं पालन,
सरहद या उम्र की सीमाओं का
लोक-समाज की मर्यादाओं का,
और न पालन ही किया
उसने प्राकृतिक नियमों का।।
-
27 FEB 2022 AT 2:04
बहुत अजीब से होते हैं,
ज़िंदगी के सीख
जहां आपको लगता हैं,
आपने सब पा लिया,
वहीं वो रेत सा फिसल कर
आपको गलत साबित कर देता हैं, और
जहां आपको लगता हैं ये बस
आख़िरी पड़ाव हैं, ठीक वहीं से ही
शुरू हो जाती हैं "एक नया सफर"
शायद जिंदगी के इन्हीं ताने बाने को
अनुभव कहते हैं,
जो जितना गहरा गया,
उसने हमेशा ही कुछ न कुछ नया पाया।।
-
15 JAN 2022 AT 0:56
पूरी जिंदगी साथ,
रहना चाहता हैं मेरे
वो शख्स जो,
देख चेहरा मेरा
दर्द नही समझ पाता।।-