Tushar Singh   (color_fulpen)
147 Followers · 137 Following

लिखता रहूँगा
दिखता रहूँगा
Once Stopped for Finding Life,
Found a Pen .
Joined 5 January 2018


लिखता रहूँगा
दिखता रहूँगा
Once Stopped for Finding Life,
Found a Pen .
Joined 5 January 2018
12 JAN 2023 AT 14:44

जो समुचित विकास की नींव है ।

-


30 DEC 2022 AT 19:55

हम सबकी कलम काफी मजबूत हो चुकी है ,

और हौसले भी काफी दुरुस्त हो गए हैं ।

-


29 DEC 2022 AT 21:55

रौशनी भीतर है और इसे इधर उधर ढूंढते फिरते हैं ।

-


29 DEC 2022 AT 16:48

जैसे कुछ कहना चाहती हो कि

यूं ही नहीं रूठी -

रूठने की वजह शायद मैं ही हूं ।

-


29 DEC 2022 AT 10:09

आनेवाला उमंग इस पुराने अंतर्मन पर भी भारी है ।

-


27 DEC 2022 AT 22:56

Blindly believing

Overgiving

-


27 DEC 2022 AT 22:53

एक कमजोर क्षण ही है सिर्फ ,

इस क्षण से गुजरने के लिए बस एक साथी की जरूरत पड़ती है ,

जो सिर्फ बोले जाए और आप उस आवाज में कहीं खो से जाएं ।

-


27 DEC 2022 AT 9:38

संयम ही समय की सही दिशा है ।

-


26 DEC 2022 AT 22:24

खुदा ने सारे पूरा कर दिए ।

-


26 DEC 2022 AT 20:47

अपने आप के साथ चलते रहो ,

तुम्हें सिर्फ तुम ही निखार सकते हो ।

उठो और नए वर्ष में खुद को दुबारा उभार दो ।

-


Fetching Tushar Singh Quotes