Tushar Shukla  
42 Followers · 71 Following

Joined 9 July 2018


Joined 9 July 2018
24 FEB 2024 AT 23:24

कुदरत की चंचल
आँखों का एक इशारा तुम भी हो।।
आशा के इस नील गगन मे,
एक सितारा तुम भी हो।।

*स्वयं से 💕💕*

-


27 DEC 2021 AT 23:03

छूटता तो बस साथ है,

"मोहब्बत" नहीं..!! ❤️

-


27 DEC 2021 AT 22:47

💕-----नहीं होते हो , #तब भी होते हो तुम,
.
💕-----हर वक़्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम..💓

🥀

-


27 DEC 2021 AT 22:40

मुझे पता है
-----------

मुझे पता है
मेरे जाने के बाद न चाहते हुए भी मुझे याद करती तो होगी

मुझे पता है
सुबह उठकर मोबाइल में मेरा मैसेज ढूंढती तो होगी

मुझे पता है
नई साड़ी पहन कर मुझे न दिखा पाने का अफसोस करती तो होगी

मुझे पता है
बर्थडे पर मेरे वौइस् मैसेज को मिस करती तो होगी

मुझे पता है
तुम्हे बुखार जल्दी आता है और माथे पर मेरा हाथ ढूंढती तो होगी

मुझे पता है
कहीं जाने पर वहाँ से अपनी फोटो मुझे भेजना मिस करती तो होगी

मुझे पता है
सारे दिन मेरा तुमको ढूँढना कहना कहाँ बिजी हो याद करती तो होगी

मुझे पता है
तुम्हारे जीन्स पहनने पर मेरा नाराज होना कि सब तुमको देखेंगे याद करती तो होगी

मुझे पता है
नहाने के बाद भीगे बालों में अपनी फोटो भेजना याद करती तो होगी

मुझे पता है
मेरे साथ सिर से सिर मिलाकर फ़ोटो खिंचवाना,याद करती तो होगी

इतना सब पता होने के बाद भी मुझ लगता है मुझे कुछ नही पता।
तुम क्यों चली गयी अचानक नहीं पता।

मैं भी तुम्हें ढूंढता हूँ तुमको पता है क्या❤️

-


27 DEC 2021 AT 22:31

सारे जमाने में बंट गया वक़्त उनका,

मेरे हिस्से में सिर्फ बहाने आए !!🤫😒

-


27 DEC 2021 AT 22:24

वही प्यार भरी शिकायत चाहिए

मुझे फिर से तेरी आदत चाहिए___!!❤️😘

-


27 DEC 2021 AT 21:09

"मम्मी आ गई" बाद में बात करते हैं से लेकर....
-
"मम्मी ये आ गये"
बाद में बात करते हैं तक का सफ़र इश्क हैं___!!😍😘

-


27 DEC 2021 AT 20:54

खुद को किसी की अमानत समझ कर ,

हमेशा वफादार रहना ही मोहब्बत हैं..!❤

-


27 DEC 2021 AT 20:49

उस एक लड़की के हाथ में है
सब कुछ

मुझे हंसाना भी और रुलाना भी___!! 😍

~नीतू❤️

-


16 MAY 2021 AT 18:52

कैप्टेन कूल

"हेलीकॉप्टर" में वो बात है।
"जर्सी न.7" यूँ खास है।
"इंडियनस" का वो विश्वास है।
"कैप्टेन कूल" का "टाइटल" एक एहसास है।
"बैट" ही उसका अल्फ़ाज़ है।
"MSD" हाय!
नाम मे ही बड़े जज्बात है❣️

-


Fetching Tushar Shukla Quotes