Tushar Shukla   (तुषार 'ओस')
67 Followers · 27 Following

बाबा,Math से हूं Bio नहीं है ।
Joined 4 April 2020


बाबा,Math से हूं Bio नहीं है ।
Joined 4 April 2020
31 DEC 2024 AT 8:08

मैंने एक जीवन बिता दी उसको भूलने में,
कमबख्त वो सांसे बन गई दूसरे में।

-


12 DEC 2024 AT 21:20

मैं उन आईनों की खैर मांगता हूं,
जिनसे आप नजरें मिलाती है।

-


28 APR 2024 AT 18:27

कभी कभी मन करता है की एक नई दुनियां ही रच दूं,
बदल को जमीं और जमीं को बादल कर दूं।

-


27 APR 2024 AT 21:31

ये कौन बताएगा उसे कि मैं उसे चाहने लगा हूं,
वो लिखने लगी है , मै पढ़ने लगा हूं।

-


27 APR 2024 AT 17:30

उसे मीठा बहुत पसंद था,
मुझे उसकी बातें,
अंत में 'diabtes' दोनों को हो गया।

-


27 APR 2024 AT 1:39

लिखते तो हम भी थे ,
मगर किसी ने पढ़ा नहीं हमे,
बोलते तो हम भी थे,
मगर किसी ने सुना नही हमे।

-


19 APR 2024 AT 20:42

मुझे हिचकियां बड़ी आ रही,
कंबख्त ये ज़हर से भी न जा रही।

-


6 APR 2024 AT 18:33

For my beloved
Made up of flesh
Wrapped up with the veins
Carry pieces of my Heart
For my sweetheart


-


3 APR 2024 AT 10:56

कौन कंबख्त किताबो से पढ़ता है,
हम तो तेरे आंखों से पढ़कर PhD कर ले।

-


31 MAR 2024 AT 20:14

है मैंने
की अपने आप को समेटते कैसे है

-


Fetching Tushar Shukla Quotes