Tushar Prakash   (Tushar Offline)
273 Followers · 250 Following

Deoria... Uttar Pradesh...

Welcome Stalker
Joined 2 August 2018


Deoria... Uttar Pradesh...

Welcome Stalker
Joined 2 August 2018
18 JAN 2022 AT 20:34

अकेलापन और एकांत में क्या अंतर होता है?

-


25 AUG 2021 AT 21:28

कई सौ मील गाड़ी चल चुकी है
मंजिल को कई सौ साल अभी बाकी है

-


25 JUL 2021 AT 11:40


लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार तुम्हारा है,
तुम झुठ को सच लिख दो,अखबार तुम्हारा है।
इस दौर के फरियादी जायें तो कहा जायें,
कानून तुम्हारा है, दरबार तुम्हारा है।

-


24 JUL 2021 AT 23:50

दिन में बद्दर , रात निबद्दर , बहे पुरवइया झब्बर झब्बर
कहे घाघ कुछ अचरज होई , कुआं खोद के धोबी धोई

-


21 JUL 2021 AT 18:47

ख़ुश रहना सबसे बड़ा दौलत है
ये सीख मै तुम्हे दे सकता हूं , तुम मुझे

लेकिन ख़ुश ना मै रह सकता हूं ना तुम

-


2 JUN 2021 AT 21:34

चिलचिलाती धूप और इलाहाबाद की सड़कों के किनारे रखा हुआ मटके का पानी , नहीं भूलूंगा मै जब तक है जान , जब तक है जान ।

-


20 MAY 2021 AT 16:19

जिस प्रकार पानी में एक लहर उठकर
दूसरे को जन्म देकर स्वयं समाप्त हो जाती है

उसी प्रकार मनुष्य के कर्म का फल
चेतन रूप में उसके पुनर्जन्म का कारण बनता है

-


20 MAY 2021 AT 13:18

जिस प्रकार पानी में एक लहर उठकर
दूसरे को जन्म देकर स्वयं समाप्त हो जाती है

उसी प्रकार मनुष्य के कर्म का फल
चेतन रूप में उसके पुनर्जन्म का कारण बनता है

-


8 MAY 2021 AT 15:08

जानते हो तुम्हारा और मेरा मिलना कैसे होगा
जैसे बादल मिलते है पर्वतों से

-


6 MAY 2021 AT 17:29

जिस भोर बहन जन्मी घर में दादा ने माँ के पुरखो को गालियाँ दी
दादी ने माँ के खानदान को
पिता ने माँ को औऱ बिलखती माँ ने खुद को
सांझ होते-होते लपेट लिये गये ईश्वर भी।
फिर भी बहन ने संस्कार सीखे औऱ मैंने गालियाँ! ~ अखिलेश श्रीवास्तव

-


Fetching Tushar Prakash Quotes