अकेलापन और एकांत में क्या अंतर होता है?
-
Welcome Stalker
लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार तुम्हारा है,
तुम झुठ को सच लिख दो,अखबार तुम्हारा है।
इस दौर के फरियादी जायें तो कहा जायें,
कानून तुम्हारा है, दरबार तुम्हारा है।-
दिन में बद्दर , रात निबद्दर , बहे पुरवइया झब्बर झब्बर
कहे घाघ कुछ अचरज होई , कुआं खोद के धोबी धोई-
ख़ुश रहना सबसे बड़ा दौलत है
ये सीख मै तुम्हे दे सकता हूं , तुम मुझे
लेकिन ख़ुश ना मै रह सकता हूं ना तुम-
चिलचिलाती धूप और इलाहाबाद की सड़कों के किनारे रखा हुआ मटके का पानी , नहीं भूलूंगा मै जब तक है जान , जब तक है जान ।
-
जिस प्रकार पानी में एक लहर उठकर
दूसरे को जन्म देकर स्वयं समाप्त हो जाती है
उसी प्रकार मनुष्य के कर्म का फल
चेतन रूप में उसके पुनर्जन्म का कारण बनता है-
जिस प्रकार पानी में एक लहर उठकर
दूसरे को जन्म देकर स्वयं समाप्त हो जाती है
उसी प्रकार मनुष्य के कर्म का फल
चेतन रूप में उसके पुनर्जन्म का कारण बनता है-
जानते हो तुम्हारा और मेरा मिलना कैसे होगा
जैसे बादल मिलते है पर्वतों से-
जिस भोर बहन जन्मी घर में दादा ने माँ के पुरखो को गालियाँ दी
दादी ने माँ के खानदान को
पिता ने माँ को औऱ बिलखती माँ ने खुद को
सांझ होते-होते लपेट लिये गये ईश्वर भी।
फिर भी बहन ने संस्कार सीखे औऱ मैंने गालियाँ! ~ अखिलेश श्रीवास्तव-