Thoda thoda karke mein pura ho rha tha
Kuch na kuch fir bhi adhura ho rha tha
Shyad kami mere andar hi thi
Merri khushi ko chod kar sab pura ho rha tha
Aur na janne yeh kaisa alam tha
Ki pedo ko hilta dekh, mein khush ho rha tha
Itni choti se batt thi bss, Mein toh ase hi bechain ho rha tha-
"क्यूं ना लिखे गए लफ्जों में अक्सर ख्याल मेरे
मुझे लेकर इतने सारे थे सवाल मेरे
उन सवालों की गहराई में ही कहीं छिपा था मैं
आज निकला तो साथ निकले सारे डर फ़िलहाल मेरे।"-
तुझे मुस्कुराते देखना,
यही तो मेरा रोजगार था !
बड़ा बदनसीब था 2020,
मैं सारे साल बेरोजगार था।।-
कुछ शामें जिंदगी में
ऐसे भी होती है,
जहाँ रफ़्ता-रफ़्ता सूरज नहीं
हम डूब जाते हैं!-
फिर वैसी ही सर्द रात आ गयी हैं।
ना चाहते हुए तेरी याद आ गयी हैं।
वादा तुझे भुलाने का भूल जाता हूँ,
बातों बातों में बीती बात आ गयी हैं।-
तुम नहीं हो साथ में तो फिर क्या हुआ,
मैं तुम्हारे दिए नाम से खुद को पुकार लेता हूँ।
कभी तो जाओगे इस दिल को छोड़कर तुम,
यही सोचकर रोज़ इश्क़ का बुखार थोड़ा उतार लेता हूँ।-
कुछ यूँ था समा,
बूँदे थी जो गिरती रही,
रात थी जो रुकी रही।
उमीदों का दिया बुझता ही था,
कि तेरे जिक्र ने फिर से रोशनी कर दी!!-
Zindagi aisi guzar rahi hai
Mood off hone par bhi
Hasna padta hai taki kisi
Ko pata naa chale..-