She works miracles every day,
Yet I wish her only today?
She is beautiful, bold, and bright,
A guiding star, a shining light.
She is loving, she is kind,
With strength and wisdom intertwined.
She is daring, fierce, and strong,
Yet caring, gentle all along.
She is more than words can say,
A force of grace in every way.
She is a woman—power, grace, and fire,
A soul that lifts, a heart that inspires.
Happy Women’s Day-
उठी जो आवाज़े
बर्तन तो खनकने ही है
दो दिलों का टकराना है
शोर तो मचेगा ही।।
-
रफ़ू करवाऊँ भी तो कैसे?
ज़िंदगी कपड़ा तो नहीं
मुस्कुराता हूँ देख कर आईना
हाल अच्छा हो ये ज़रूरी तो नहीं
-
बता दें ये शहर किसका है
लिखदे क़लम से ये जिसका है
शहर एक क़लम एक
तो ये मिलों की दूरी कैसी?
-
नहीं जलता हूँ मैं किसी और का तेरी ज़िंदगी में होने से
जलन तो तेरे पैरो की उस काली झाँजर से है-
जिसे दुनिया की नज़रों से बचाते हो
उसे अपनी नज़रों में दिखने से कैसे बचाओगे
अब सब सर ए आम है
वो अब ख़्वाबो में भी आने लगी है
-
या ते मिलया ना कर
या फिर अब ना बिछड़
दिल मेरे जान मेरे
है ये फ़रियाद अब
तुझसे ना अब तू जा
मुझसे दूर कहीं
दिल मेरे जान मेरे
ख़्वाब भी तुझसे ही है
अब और मेरा सफ़र
बन जा मेरा हमसफ़र
दिल मेरे जान मेरे
ये मेरे एहसास सब
कहते बन जा तू मेरा रब
चाहु तुझको ही अब
दिल मेरे जान मेरे
-
है लिखा जो किताबों में
नहीं वही सब कुछ!
सीख अक्सर मैंने तजुर्बे से पायी है।।-
माना कि हम साथ नहीं
पर मुझको तू अजनबी ना बोल
बेशक वो पुरानी किताबों में छुपे ख़त है
पर मेरी लिखावट को बीच रद्दी ना तोल
-
लगता है उन्हें की सर ए बाज़ार उन्हें देख हमने पहचाना नहीं
जिनकी परछाई को भी हम सजदे करते है-