Tushar Bajaj   (Tushar Bajaj)
221 Followers · 190 Following

Writer writes what they feel and observe.
Joined 30 July 2017


Writer writes what they feel and observe.
Joined 30 July 2017
25 APR AT 10:13

दिखना बंद हुआ हूँ बूझा नहीं।
सूरज हूँ कोई मोम की बत्ती नहीं।।

-


19 APR AT 21:21

दिल बहलाने को मैं कोई कागज़ की कश्ती नहीं हूँ,
मैं ज़िंदगी की सीख हूँ — संभाल कर रखना,
सही वक़्त पर काम आऊँगा।”

-


18 APR AT 12:42

One hand can slap in anger or salute in fear, but love and relationships always need two hands—to greet, to hold, to nurture.

-


4 APR AT 23:30

देर कुछ लगेगी शायद
आज कुछ देर हो गयी है
इक रात को गये थे वो
आज फिर सवेर हो हुई है

-


27 MAR AT 10:43

She wants to keep her body untouched,
While he longs to embrace her soul.

-


19 MAR AT 22:11

जिये है कुछ लम्हे ऐसे भी
जो आज भी मिलने आते है
डराते है रुलाते है
ब्लैक वारंट हो जैसे जजमेंट दे जाते है

-


18 MAR AT 17:35

उन्हें लगा था कि वो दूर रह कर
अपनी मोहोबत्त की क़ीमत बड़ाएँगे
किसी ने कदर जान कर हमारी
ख़रीद लिया हमको

-


16 MAR AT 0:06

Milo jo tum to raaz ki baat karuin
Tumhare bahane hi, khud se mulakat karuin
Waqt maang rha hoon tumse tumhara
Btao kab tak yuin intezaar karuin

-


10 MAR AT 21:26

तुम्हें सोच कर सब भूल जाता हूँ
जब भी कुछ सोचता हूँ तुम याद आती हो

-


9 MAR AT 8:19

इंतज़ार का ता उम्र का वादा था
अभी तो कुछ लम्हे बीते है
अभी हम भी कुँवारे है
लगती तो वो भी कुँवारी है

-


Fetching Tushar Bajaj Quotes