क्रोध कर के किया भोजन शरीर में विकार आता है,
शांत मन से किया भोजन शरीर में आनंद लता है..✍️
Food eaten in anger causes disorder in the body,
Food eaten with a calm mind brings happiness to the body.-
किसी भी प्रकार की अंधविश्वास की धारणा जब तक मन में है,
तब तक परम सत्य को जानना संभव नहीं है..✍️
As long as any kind of superstitious
belief is there in the mind,
it is not possible to know the ultimate truth.-
ध्यान जीवन की वो कला है,
जो आप को परमसत्य: की तरफ़ ले कर जाती है..✍️
Meditation is that art of life,
which takes you towards the ultimate truth:-
जब हम अपने जीवन के स्त्रोत को जान जाते हैं और इस दृश्य जगत को परमात्मा की अभिव्यक्ति के रूप में देखते हैं, तब हम सब प्रकार के भय से मुक्त हो जाते हैं..✍️
When we realize the source of our life is supreme soul, and we see that all is a projection of divinity, we can be free from fear in all its manifested forms.
-
प्रत्येक कर्म बीज के समान होता हैं, और
आप जैसे बीज बोएँगे वैसा ही फल पाएँगे..✍️
Every action is like a seed,
and You will reap the fruits of your sowing.-
प्रकृति का काम तो सिर्फ़ लोगों को मिलना है,
रिश्तों की उम्र क्या होगी !
ये तो आपके व्यवहार पर निर्भर करता है..✍️
Nature's work is available to all people, What will be the age of the relationship? This is a restriction on your behaviour.-
सत् जब तक समझ नहीं आता !
जब तक आप सत् को ख़ुद जान नहीं लेते.. ✍️-
उस अविनाशी परमतत्व को जो कोई जान लेता है,
वह सर्वज्ञ हो जाता है,
वह सर्वरूप परम तत्व में प्रविष्ट हो जाता है..✍️
The one who knows the immortal divine, that person becomes omniscient and commune with the divine in all forms.-
परेशान होने वाले को कभी न कभी सुकून मिल ही जाता है,
लेकिन परेशान करने वाला
हमेशा सुकून की तलाश में रहता हैं..✍️-