Tulika Bhardwaj   (Advocate Tulika Bhardwaj)
32 Followers · 10 Following

read more
Joined 22 July 2018


read more
Joined 22 July 2018
3 MAY AT 10:56

सभी रंग ओढ़ कर भी "सादा" हो जाए..
हर किसी के बस में कहां...
कि प्रीत में कान्हा-मीरा हो जाए....

-


9 OCT 2024 AT 13:23

लफ्जों को कहने का सलीका भी जरूरी है जनाब!
गुलाब अगर कायदे से ना पकड़े जाएं।
तो कांटे चुभ जाते हैं।

-


9 OCT 2024 AT 1:31

मंज़िल तलक पहुँच सकूँ, हालात तो बने
मैं ढूँढता ही पर रहा, कोई साथ तो बने

बता रहा है हर कोई मुश्किल है रास्ता
करो हौसले की बात तो कुछ बात तो बने

चाँद तो दूल्हा बना बैठा है देर से
सितारो करो शिरकत ज़रा बारात तो बने

-


10 APR 2024 AT 21:18

तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,आवाज़ यहाँ तक आई हैं।

-


10 JUN 2023 AT 21:52

Itefaq se milne waale,
Aksar marji se bichad jaate hain....

-


14 APR 2023 AT 1:24

नजराना मेरी चाहत का लेता जा...
तू जा रहा है तो यादें भी लेता जा!
तेरे संग बीते हर लम्हे बस मेरे हैं...
उनमें जो है कसक वो लेता जा !
चांद सूरज रात दिन सब ठहरे है...
बढ़ रही है उम्र तो मेरी उम्र लेता जा!

-


14 APR 2023 AT 0:26

"मेरा इश्क भी मेरी तरह जिद्दी है"....
"तेरे चेहरे की झुर्रियां से भी खत्म ना होगा"...

-


27 MAR 2023 AT 17:40

रंगों से भरा ये सफर यूंही बरकरार रहने दे..

थोडा खुद को बेकरार और मुझे तेरा तलबगार रहने दे...!!

-


27 MAR 2023 AT 17:40

रंगों से भरा ये सफर यूंही बरकरार रहने दे..

थोडा खुद को बेकरार और मुझे तेरा तलबगार रहने दे...!!

-


16 JAN 2023 AT 14:11

जो रौंद के रखा गया है दिल, हुज़ूर मेरा था
गलत दौर में सही की तलब फितूर मेरा था
मिले है ज़ख्म रूह को भी सजा इसने भी पाई है
मुहब्बत हो गई थी बस इतना कुसूर मेरा था

-


Fetching Tulika Bhardwaj Quotes