It is okay if you need a break,
But it is totally shameful,
If you don’t learn from your mistake.....
Always believe , Always look forward,
Never be the one
who is apparently seen as a Coward.......
Giving up on your dreams is like
Cutting off a bird's wings.....
Giving up is never be an option,
Make sure you are always
capable for every actions.....
So forget about things like defeat,
Let positive thoughts make your day complete....
Keep pushing even if you are tired,
Don’t stop until you get what you desired...-
" Aim to Fly High🕊️ "
Life is queer with it's twists and turns,
As everyone of us sometimes learns.....
When things go wrong as they sometimes will,
When the roads you are trudging seems full up hills,
When you want to smile, but you have to sigh,
And when situation is pressing down a bit,
O my Dear , never think about to quit..
Courage is your strength❤️,
Courage is your real treasurer❤️...
Forget everyone's unrequired roar...
Now rise and show your strength🌸,
Because challenges never ends😊......
Be so courageous, Be so eloquent ,
Say a big NO to their every Yes.🤗
Listen to your soul at first,👍
Keep others decisions aside at last..-
You are not meant to be here,
Because you are above all, my Dear.....
❤️❤️-
सूरज डूबता जरूर है
पर कल फिरसे उठने के लिए,
और एक नई सुबह लाने के लिए.....-
आसमान की सितारों में एक सितारा है तुम्हारे नाम,
जो चमकता है हर घड़ी सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे नाम.........
किस्मत की डोरी ये जो मुझे बांधे चली ,
उसे तोड़के में जीने चली अपनी ज़िंदगी ..........
उतर गया सुकून का जो कर्ज था जो इसी सीने पे मेरी........
सोने का पिंजरा से उड़ जाना है लेके अपनी ज़िंदगी,
ये सोने का पिंजरा को तोड़ देना है उसकी सोने होने का अहंकार पे.......
सोने का पिंजरा चाहे कितनी भी कीमती क्यों न हो,
पर मेरी अस्तिस्त्व से कीमती नही.......
सोने का पिंजरा चाहे कितनी भी चमक दे,
पर मेरी कामयाबी के शोर के आगे कुछ नही......-
सोने का पिंजरा में हर वो लड़की को देखती हूँ,
जो सोचती है काश वो लड़का होती तो वो
खुले आसमान की सफारी भी कर पाती.......
न कोई होता रोकटोक की लड़की है तू और
न ही कोई जंजीर ,
क्योंकि ढेर सारी काबिलियत मुझमें भी है भरी भरी........
आज के दुनिया में हर कोई यंहा कैद है,
कोई बहत कुछ पाते भी ,बहत कुछ खोता है,
और किसीके पास कुछ नही रह के भी वो सब कुछ पा लेता है.....
किसीके सोने की पलंक के ऊपर सो के भी उसे नीद नही आती,
और कोई ज़मीन पे सो के भी
खुले आसमान में तारों के साथ अपने दुनिया में खो जाता है...........
खुद को सूर्य भाती बनाओ
जैसे तुम्हारी उत्तप्त से सोने का पिंजरा भी पिघल जाए...
आसमान को छूना है , तितली भाती उड़ना है
मत डर इस कैद जैसी कुछ पल की,
तुम्हारे लिए तो पूरा आसमान ही तुम्हारी स्वागत में खड़ा है.........-
"सोने का पिंजरा"
सोने का पिंजरा में हर वो माँ को देखती हूँ
वो करुणादायिनी माँ जिसने अपनी सारी जिंदगी बेटे की खुशी के लिए कुर्बान कर दिया,
पर जब उस बेटे ने उलटी जवाब के साथ माँ के ऊपर हाथ उठाता है,
उस वक्त देवी तुल्य माँ की आंखों में चुपीसी अश्रुधारा देखती हूँ ,हर वो दर्द देखती हूँ😔
सोने से भी ऊपर है उस माँ की ममता
जो में उस पिंजरे में कैद हुआ दिखती हूँ 😔....................
सोने का पिंजरा में हर वो पिता का दर्द को देखती हूँ,
जब उस बेटे ने अपनी खुशी के लिए ,
पिता को किडनी बेचने को मजबूर कर देता है
उस पल उस पिता की आंखों में अनदेखा अश्रु को देखती हूँ😔.....
उस पिता की हर प्रश्न को सुनती हूँ, सायद मेरी परबारिस में कुछ कमी रह गयी😔......
सोने का पिंजरा में हर वो पत्नी को देखती हूँ,
उसकी मांग की सिंदूर का कैसे ये मोल देखती हूँ,
जब सिंदूर उसकी ताकत न बनके कमजोरी बनती है और जब उसकी स्वाधीनता सम सन्मान का तिरस्कार हर पल होता है,
उसी पल हर वो पत्नी की आंखोसे अनकही दर्द के साथ बारबार मिलती हूँ 😔.......
-
एक दिन जीऊंगा खुद के लिए भी,
ये सोचते सोचते एक पिता उनकी सारी उम्र
अपनी बचो के नाम समर्पित कर देते हैँ🌸💓.....-
क्योंकि दुनिया की भीड़ में खोजाने से अच्छा है
खुदकी में ही खो जायो....-
हाथ तो में हाथ रखने से
कोई साथ नही होता,
साथ रहने के लिए हर वो
मुश्किल वक्त का इंतेज़ार कीजियेगा...-