मोहब्बत हम करें !
हमारी मजाल कहां,,
मुक्कमल वो करें !
उनकी इतनी मजाल कहां,,
-
अपनी सफलता में आप का हाँथ चाहिए,
What's app me:- 878729... read more
बड़े खुबसूरत थे चेहरे,
मन में उदासियाँ कम ना थी,,
'मैं-मैं' कह कर लड़ते थे आपस में,
मगर किसी की बातें 'हम' की ना थी,,-
सुन्दर तन और प्यारे प्यारे नैन थे,,
मगर पता नही वो कितने बेचैन थे,,-
ना पाने का गम,
और खोने का डर साथ रहता है,,
पर खुशी इस बात की है,
वो अनजाने में ही सही,हमारे साथ रहता है,,-
नियती समझ के स्वीकार कर लिजिए होनी को,,
शायद इश्वर टालना चाहता हो किसी बड़ी अनहोनी को,,-
वक़्त बुरे भी जरूरी है
अपनो की पहचान के लिये,,
कम से कम पता तो चलता है,
कितने अपने प्यासे हैं हमारी जान के लिये,,-
यूँ सामने आना तो जरा चेहरे पे कुछ लगा लेना,
मिलने वाली हो जब नजरें,
झुका के नजरें जरा अपनी जुल्फों को हटा लेना,,-
जब चाहत हो एक तरफा तो क्या कीजियेगा,,
जब ना मिले बदले में मोहब्बत,
तो बंद आखों से रो लिजिएगा,,-
अपनी हरकतों से ही परेसान हूँ मैं,,
कैसे कहूँ की अंजान हूँ मैं,,-