पेड़ एक शाख़ अनेक ,
जिस्म एक दर्द अनेक ,
मन एक सोच अनेक ,
रूह एक डर अनेक ,
नज़र एक नज़ारे अनेक ,
रूप एक चेहरे अनेक ,
इंसान एक ख़्वाब अनेक ,
मंजर एक रास्ते अनेक ,
एक सवाल के जवाब अनेक ,
एक हल के हिसाब अनेक ,
एक वक़्त के पल अनेक ,
और नेक कर्म के लोग एक ।।- Dr.Surya Thakur
30 MAR 2023 AT 13:36