खूबसूरती न सूरत में ना लिबास में..
निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें..-
Once my mom told me...
“जरूरत से ज्यादा सोचना भी...
इंसान की खुशियों से छीन लेता है”
And I realise it.💯-
देखा था मैंने उनको खुद के बिना हंसते हुए ....
वो मेरे साथ अक्सर बड़ी उलझी सी होती थी ....-
दुसरो की शर्तों से सुल्तान बनने से अच्छा ...
खुद की खुशी से फकीर बनना ज्यादा बेहतर है।-
मेरे दिल में ये तेरे सिवा कौन है तू नहीं है तो तेरी जगह कौन है
हम मोहब्बत में हारे हुए लोग हैं और मोहब्बत मैं जीता हुआ कौन है
तू ने जाए हुए ये बताया नहीं मैं तेरा कौन हूँ तू मेरा कौन हैं-
चेहरे की चमक और मकान की ऊँचाई पर मत जाओ ..!!
घर के बुजुर्ग हँसते मिले तो समझ लेना ये घर अमीरों के हैं ..!!-
कैसे ऐतबार करें इंसानों की मोहब्बत का ...!
मैय्यत पर रोने वाले तेरहवीं में पूड़ी गर्म मांगते हैं ...!!-
#गुलाब_ख़्वाब_दवा_जहर_जाम_क्या-क्या है ....
मैं आ रहा हूँ आपके भिनगा शहर बताइये इंतज़ाम क्या-क्या है ....-
बे-कसूर लोग बहु बड़े दिलचस्प होते हैं ....
शर्मिंदा हो जाते हैं खता के बगैर भी ....-
संघर्ष “पिता”से सीखी है ...!
और संस्कार ”माँ“ से सीखी है ...!!
बाकी तो ”दुनिया” सिखा ही देगी ...!!!-