Only Deepness and Hardness are not Path of ideal life....;!
Just Simplify..
its also Great way.......
-
Trupti Solanki
29 Followers · 7 Following
Joined 24 March 2020
4 JUN AT 10:42
22 MAY AT 10:09
सुबह की कोमल धूप सा शांत
गहरे पानी के तरंगों सा शांत
संगीत में छिड़ी हर धुन सा शांत
खुले मैदान में हवाओं सा शांत
घने जंगल में पेड़ के पत्तों सा शांत
आधी रात के आसमान में तारों सा शांत
हर तरह से.... शांत बने रहो !?-
13 FEB AT 0:31
इस रात की धुंधली रोशनी से क्या कहूं;
की क्या शिकवा हैं ?!
में तो उस सवेरे के इंतज़ार में हूं"
जब रोशनी भी जलेगी और राह भी मिलेगी...
-
12 NOV 2024 AT 17:57
जो कुछ हो रहा हैं
या जो कुछ होने वाला हैं
वो तो निश्चित ही था और हैं भी;;
जो हमारे बस में हैं उसे पूरी शिद्दत से करेंगे
मगर जो हमारे बस में हैं ही नहीं
तो फिर चिंता किस बात की करे
और हा...
जो कुछ भी होता हैं उसके पीछे
कुछ ना कुछ वजह तो ज़रूर होगी...
-