तरुण जौहरी  
631 Followers 0 Following

सत्य
Joined 16 March 2018


सत्य
Joined 16 March 2018

इतनी प्यारी मुस्की तेरी
इतनी प्यारी बातें हैं
छोटी छोटी बातों पर क्यों ?
आँसू नयन में आते हैं
जीवन है तो ! दर्द भी होगा
सुखद क्षणों की राह है ये
मस्त रहो हर हाल में हर क्षण
इसमें ही सौगातें हैं ,सत्य ।

-



" जीवन "

जानता हूँ ! मेरी बातों पर तुम सोचती हो कि मैं कैसा हूँ ? सच बताऊँ ! मैं बिल्कुल वैसा हूँ जैसा तुम सोचती हो , अब ये तुम पर निर्भर है कि तुम कैसा सोचती हो , जल में तुम्हारे ही रंग हैं वरना बेरंग है पारदर्शी है , मुस्कुराहट समीपता की साक्षी है , प्यार ! उपस्थिति की प्रामाणिकता , विचार करो या झिड़क दो ! उत्तर तुम्हारे ऊपर है ,सत्य ।

-



बहुत प्यार से चाय बनायी है
चलो पहले पियो आकर ,सत्य ।

-



लव यू फ्रॉम इन्फिनिटी टू इन्फिनिटी मिस्टर घोस्ट राम 😊,सत्य ।

-




आई लव यू
मेरी प्यारी परी ☺️,सत्य ।

-



जाओ माफ़ किया..श्रीमान भूत राम..मिस्टर घनचक्कर 😊,सत्य ।

-



मेरी प्यारी परी ! आज जो भी ग़लती हुई है उसके लिये कान पकड़कर माफी माँगता हूँ ☺️,सत्य ।

-



ज़रा नॉटी ज़रा थॉटी ज़रा सा थिंकर है
हार्ट मेरा ! सदा तेरा ! ज़रा सा सिंपल है
चलो स्माइल कर दो अब ! मूड ना ऑफ रखो
सीरियस इतनी भी ना हो ! ख़ुशी को साथ रखो ,सत्य ।

-



क्षणों की प्रतिबद्धता तो अगोचर है
अक्षुण्ण है सत्य का सानिध्य ,
विचार करो या विकार सहो !
प्यार चुनो या घृणा परिधि ,
आँखे मूंद लेने से रात्रि नही होती
भोर अघोर है शाश्वत है जाग्रत है ,सत्य ।

-



बहुत प्यार से चाय बनायी है
चलो पहले पियो आकर ,सत्य ।

-


Fetching तरुण जौहरी Quotes