Trunal Tibude   (तृणाल)
135 Followers · 218 Following

Writer by heart, engineer by profession....
Joined 28 June 2018


Writer by heart, engineer by profession....
Joined 28 June 2018
19 JUN AT 22:22

बधिरांच्या सभेत गायनाचा कार्यक्रम ठेऊन काही अर्थ नाही,
अंध्याळ्याचा बाजारात आरसे विकून फायदा नाही
तस ज्यांना समजून घ्यायचं नाही
त्यांना समजावून काही फायदा नाही

-


30 MAY AT 12:53

तुझे हक है रूठने का
तू रूठे भी तो ठीक है
पर मुझसे तुझे मनाने का हक तो न छीन

-


10 APR AT 19:36

एक सुकून की तलाश में
ना जाने कितने शोर से गुजर रही जिंदगी
हमें खुद नहीं पता
किस दौर से गुजर रही जिंदगी

-


6 MAR AT 15:10

हमें मोहब्बत है तुमसे
इस बात से हम
इन्कार नहीं करते
पर इस बात को भी तुम
झूठ मान लोगे
इसलिए हम इजहार नहीं करते

-


2 FEB AT 21:52

No one is asking about your
STRUGGLE,
But everyone will there to enjoy your SUCCESS

-


9 JAN AT 21:59

तुम इश्क तुम मोहब्बत
तुम ही कैद तुम ही जमानत

-


31 DEC 2024 AT 7:36

जरूरी नहीं कि सब सही हो
थोड़ा गलती भी हो जाए तो ठीक है
पर फिर भी कोशिश करो कि सब सही हो
और अगर सही ना भी हो
तो अपनी गलतियों से सिख लो....

-


12 DEC 2024 AT 15:28

ना जाने कितने बर्बाद हो रहे
एक डिब्बे (मोबाइल) के लत से
लोग युं ही इश्क और बोतल को
बदनाम कर रहे है....

-


5 NOV 2024 AT 19:55

तेरी याद में आंखे नम रहती है
अब धूल का बहाना बताने के लिए
घर की सफाई भी ना बची...

-


20 OCT 2024 AT 21:24

मेरी हर सांस में तुझे बसा लिया है
मैने हर लम्हा तेरे नाम किया है
अब चाहे तू हां कहे या ना कहे
मैने तो तुझे अपना मान लिया है

-


Fetching Trunal Tibude Quotes