पलक झपकते रमज़ान का महीना गुज़र गया,
खुद के अंदर झांक कर देखो, कुछ बदलाव नज़र आया?-
अए एक महीने के मुसलमानों,
रमज़ान सिखाता है तुम्हें जीने का सलीक़ा,
जैसे जीते हो इस महीने में,
यही है मुसलमां के असली जीने का तरीक़ा ।-
रात की बाहों में रख कर दिन का सारा दर्द, चैन की नींद ले,
फिर से एक नई सुबह लाएगी तेरे लिए नई-नई चुनौतियां ।-
The achievement without our efforts will not last long,
The one with our sweat and blood does go strong.-
कभी लाए चेहरे पे मुस्कान,
तो कभी लाती हैं माथे पे शिकन,
भूली बिसरी बातें,
तो कभी मीठी और दर्दभरी यादें ।-
Sacrifice, adjustment, compromise
Has always been the character of woman,
Love, care and affection
With which she is defined,
Willing to compromise her yearnings, inclinations, desires,
Somewhere in daily chores
Losing the self she is,
She is moving on
Building the lives of her loved ones.
She needs to nurture the she in her,
Spare a space for all her likes,
Bring back the withered she to life,
Little cravings, sleeping dreams, dying Passion,
No longer be buried in her,
She has all the right to be who She is,
Her individuality, Her identity is defined by the She in her.
-
आस्मां पे बादल उमड़ के आए हैं,
लगता है बारिश होगी मूसलाधार,
ऊपर देख रहा फिक्रमंद फेरीवाला ।-
किसी के आंखों में आंसू देख, हमारे भी भर आए,
हमारे हमदर्दी के एहसास किसी को नज़र नहीं आए ।-
बंजर ज़मीं, उजड़ा चमन, दुनिया वालों के ज़ुल्म से,
नज़र आई कहीं दूर एक सब्ज़ फूट,
इशारा ज़िंदगी का था।-
इल्म का होने से बढ़कर है उसका तरीका-ए-इस्तेमाल,
कहने को शैतान के पास भी कसीर इल्म है ।-