तेरी हर ना में, हां धूंडा।।
तुझे अपना माना, पर अपना ना मना पाया।।-
लिखकर सारे अरमान,
उसने बाज़ार में इश्तहार कर दिए।।
पूरा शहर आ गया,
दर्द बाटने,
सिवाय उस "एक" के।।।।-
जिसने दर्द दिया,
सोचा दवा भि वो देगी।।
पर हम भूल बैठे थे,
बेवफ़ाई की दवा नहीं होती।।
-
पता नही,
कब कबूल ये खाविश होंगी।।
तू मिलेगी हकीकत में,
या सिर्फ ख्वाब बनकर ही हकीकत रहे जाएगी।।-
दिन रात बीत रहे है।
न मंजिल मिल रही है,
न कोई राह दिख रही हैं।
बस मिल रही हैं तो हार, हार, हार।।
-
Ameer
Bahoot ameer
Mukesh ambani
Fr aate hai jo YQ ki monthly membership plan kharidte hai 😜😜😝-
मुद्दत्तो बाद उनसे जो मुलाकात हुई,
हम भी खुद को रोक ना सके
और पूछ बैठे उनसे,
कैसी हो?
तभी
पीछे से आवाज़ आई,
मम्मी ये अंकल कोन हैं??
"मामाजी" को नमस्ते बोलो।।
मम्मी ने बेटे को बोला और मुस्कुरा कर चली गई।।
😅😅😂😂
-
When you don't buy YQ PREMIUM MEMBERSHIP PLAN
Everybody at YQ headquarters:-
When chota bheem marries Rajkumari Indumati instead of chutki
Everybody's reaction:-