Trivendra Pathak   (त्रिवेन्द्र कुमार "पाठक")
310 Followers · 269 Following

read more
Joined 3 July 2019


read more
Joined 3 July 2019
23 SEP AT 23:15

मैं अक्सर दुर हो जाता हूं उन लोगों से,
जहां लगता है इनको अब मेरी जरूरत नहीं
वो खो देते हैं उस इनसान को जो उनका था
मैं सिर्फ उन्हें खोता हूं जो मेरे कभी थे नहीं

-


22 SEP AT 1:42

खुदकुशी का एक ख्याल अकसर मेरे दिल में भी आता है,
मगर नजरों में मेरे मेरे अपनों का चेहरा भी आता है,
उतरता है नहीं ख्याल उसकी मुझसे की हर बेवफाई का,
मगर मेरे अपनों की एहसास-ए-वफा का ख्याल भी आता है

-


22 SEP AT 0:54

मैं दिल से टूट कर बिखर रहा हूं,
कोई सम्भाल ले मुझको
मैं खुद से रूठ कर दुर जा रहा हूं ,
कोई सम्भाल ले मुझको
इतना दुर मैं जा रहा हूं कि कोई,
आ ना सकेगा मेरे पास
मैं दुनिया से थक कर पार जा रहा हूं,
कोई सम्भाल ले मुझको

-


13 SEP AT 2:00

दिल की हसरत, मन की ख्वाहिश,
तुम्हारी तमन्ना,मेरी आरजू,
गर सब मुकम्मल हो जाए,
फिर कौन मेरे अश'आर पढे,
फिर कौन गज़ल को चाहे।

-


13 SEP AT 1:39

मुझको मेरे दर्द ने कहां रुलाया था,
कोई इतना दर्द कहां सह पाया था,
"पाठक" तुझसे ऐसी भी क्या भूल हुई,
भूल गया वो सब कुछ जो तेरा हमसाया था।

-


8 SEP AT 2:09

तस्वीर देखो तो देखो किसी की आंखे,
बोलती हुई सी खामोश आंखे,
चीखती हुई सी बेहोश आंखे,
झूलती हुई सी मदहोश आंखे,

-


4 SEP AT 0:19

किसी से जब मुहब्बत रूह से हो जाए,
उस तडप को कोई कैसे समझ पाए,
कोई सब कुछ जानकर भी तडपा रहा है,
"पाठक" कैसे उसे शब्दों में समझा पाए

-


31 AUG AT 20:15

उसकी यादों में हम अब भी हैं,
भरम बचा रखा है,
इश्क मुहब्बत सब बातें हैं,
बातों में क्या रखा है,
वो याद करती होगी तसव्वुर में
हमें भी "पाठक"
इस भरम को हमने अपने
जहन में बसा रखा है।

-


7 AUG AT 19:51

खाली खाली सा है मन मेरा
खाली खाली ही है जीवन मेरा
खाली खाली सी मंजिलें लगती है,
खाली खाली ही है हर ख्वाब मेरा

-


1 AUG AT 13:14

तेरे बगैर जीना भी कितना दुश्वार है,
कैसे बताऊं तुझसे कितना प्यार है,

तू मुझे अब मिले मुकम्मल आस भी नहीं
किसी की अब मुसलसल प्यास भी नहीं,

तेरी राह तकते अब उम्र बीतने लगी है,
मौत राहे जिन्दगी पर अब जीतने लगी है,

मुझको बस अब तेरे आने का इन्तजार है,
यकीन कर मेरा मुझे सिर्फ तुझी से प्यार है।

-


Fetching Trivendra Pathak Quotes