♾️ त्रिवेदी   (LOST MOMENT.m)
50 Followers · 9 Following

read more
Joined 1 January 2023


read more
Joined 1 January 2023

मुझे मेरी औक़ात का अंदाज़ा है
मेरी तो उम्मीद ही मेरा जनाज़ा है

-



हमको तेरे बिना अब रहा नहीं जा रहा
और तुझसे भी यह कहा नहीं जा रहा

-



She understand his frustration
Who is striving for her attention

-



॰॰॰
काग़ज़ पर सियाही जब जब उतरे
मेरे मन से कोई तब तब गिर उतरे
॰॰॰

-



मैं अपनी किस्मत लिख-लिख मिटाता हूँ
पूछो मत कितनी-कितनी बार घर-खुले दरवाज़े से लौट मैं जाता हूँ

-



Where the infinity prevails, is where the deepest melancholy surrenders”

-



तेरे पास सब हो के भी
कुछ नहीं-
उसका सोच जिसके पास
अपना कहने को कोई नहीं
तेरे पास मुकाम है
दुनिया की हार दुकान तेरे हाँथ है
उसका सोच जिसके पास
मुस्कान भी ख़रीद सके उतने दाम नहीं?
तेरे पास तेरे अपने है?
सोच उसका जिसका अपनों में अब उसका नाम भी नहीं
कभी सोच की उसने खुदको कहाँ पहुँचा दिया
दुनिया तो बस माध्यम रही
उसने तो तेरे कहने पर सबकी हर दम सही

-



When I just wrote a dream, where I was the only dreamer

-



काश कभी ऐसा हो
तू एक दिन मेरे जैसा हो

-


17 SEP 2024 AT 18:22


सुन! अब मैं तेरे शहर के और पास आ गई

-


Fetching ♾️ त्रिवेदी Quotes