चंदा मामा को अपना बनाना चाहा हमने ,
चंद्रयान - 2 लॉन्च किया ,
ये डगमगाया कुछ पल पहले,
फिर संपर्क तोड़ दिया ,
होंसला न हारा हमने ,
चंद्रयान - 3 लॉन्च किया ,
अब क्या ?
चंदा मामा को एक टूर का बना लिया ,
जो किसे ने नही किया ,
वो कर दिखलाया हमने ,
इसीलिए तो भारत ,
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता कहलाया ,
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता कहलाया।।
-
खुशियों में हंसना सीखा
दुख में रोते रोते जीना सीखा
जिंदगी के हर र... read more
तुम चाहे कितना भी खुश रहने की कोशिश करलो,
दुनिया तुम्हे खुश रहने नही देगी ,
अपनो में खुशी ढूंढे ,
तो वो भी कांटे की तरह चुभने लगते हैं।।-
A person should be like a ray of sunshine, who should always be ready to spread ray of joy and happiness in everyone's life.
-
होंसोलों को बुलंद कर
भरनी है ऊंची उड़ान
सपनों को पूरा कर
जीना है इस ज़िंदगी को
वो दूर खड़ी मंजिल को
हासिल तो करना ही है
हासिल तो करना ही है ।।।-
आसमां में आज़ाद परिंदे
आसमां में आज़ाद परिंदे
की तरह उड़ना चाहता हूं
पर ये जिंदगी है कि
कभी इस मोड़ पर लाकर खड़ा
कर देती है तो कभी उस।-
जिंदगी की यहीं दास्तां हैं
कहीं खुशी तो कहीं दुख
आखिर में आकर
आखिर में आकर
इंसान को एक मोड़ पर अकेला छोड़ ही देती है ।-
आप मिलने आए ही नहीं
ढूंढते रहे उस नीले आसमान में
आप दिखे ही नहीं
आसमान की पलकों में कहां छिप गए
हम इंतजार करते रह गए
आप मिलने आए ही नहीं।-