Tripti Sinha   (©Tripti sinha❤NAVODAYAN❤)
1.2k Followers · 859 Following

read more
Joined 3 July 2018


read more
Joined 3 July 2018
9 APR AT 8:33

दिल अगर भर गया हो गुलामी में
तो मिलना ख़ुद से किसी रोज़
हँसने की चाहत रखकर किसी चौराहे पर ..
किसी चाय की टपरी पर..
और खुद को आज़ाद परिंदे की तरह समेट लेना l

हमेशा के लिए नहीं सही !

कुछ वक़्त की दरकार समझकर
या मन की आवाज़ समझकर ..
ज़िंदगी ने मौक़े हज़ार दिए होंगे बेशक,
पर कोशिश करके मिलना ख़ुद से
बस एक बार ख़ुद को इंसान समझकर l

-


9 MAR AT 9:18

शब्द खोखले हैं !
ग़र ज़ज्बात न ढो सके अपने कँधों पर l
क्यूँकि शब्दों की तो, पराकाष्ठा ही है,
जज़्बातों के उठ रहे उफान को समेटना l

जज़्बातों की टोकरी ,
तो सदा बहती रहती है,जहन रूपी नदी में l
और शब्द,महज़ इक ज़रिया ही तो है,
उस नदी को पार कर पाने का l

तो शब्द खोखले हैं !
ग़र किसी ख्याल,एहसास को प्रेषित न कर सके l
क्यूँकि अनकहे ज़ज्बात,
कंधों पर मानो असहनीय बोझ का आभास कराते हैं ll

-


20 SEP 2024 AT 19:43

एक स्वप्न
--------------
संसार की अनुभूति से परे
एक एहसास दिल में धरे
मैंने बस आलिंगन में लिया,
कुछ ज़िंदगी के स्वप्न हरे ll1ll

स्वप्न कि परिभाषा से परे
स्वयं उम्मीदों के रंग भरे
मैंने ख़ुद को यूँ तोड़ दिया,
मानो मिट्टी के कच्चे घड़े ll2ll

अभिलाषा कि महक भरे
ज़िंदगी को तर्ज़ करे
स्वप्न को काग़ज़ पर उकेर दिया,
जाने जैसे बिसरे गीत मेरे ll3ll

-


9 SEP 2024 AT 21:59

ये दुनिया,
ये चांद,
ये रात,
सब-कुछ बदसूरत है
ग़र को, दिल खुश न हो !

न साहिल,
न महफ़िल,
न मंज़िल,
कुछ भी नहीं भाता दिल को !
ग़र ,दिल को सुकून न हो !

बड़े मिज़ाज बदल कर देखे मैंने!
कोई कसौटी पर न उतरा l

फ़िर खेले भी है,कई दाव ज़िंदगी पर ,
पर कोई घाव भरकर नहीं देता l

यूँ तो मर्ज मासूमियत ठहरी
जो ज़िंदगी समेट बैठे हैं!

वरना बे-सुकूनी की चादर! ज़रा,लम्बी ज़्यादा है !
जो ज़िंदगी की दीवार पर दीमक सी सजती है l

-


30 AUG 2024 AT 15:54

मैंने चार कदम चलकर
ज़िंदगी को सहेजना चाहा !

सहेजने की ख़्वाहिश
शायद नागवार गुज़री ज़िंदगी को !

उसने लिखी मेरे हिस्से में
कुछ उदासियां ,तो कुछ खालीपन!

कुछेक दूर चलकर मैंने बटोरे
अपने हिस्से के कुछ किस्से और कहानियाँ l

फ़िर मैंने देखे थे जो ख्वाब ,
जिम्मा लिया ,उनको ताबीर करने का l

और ये तो फ़िर मेरी मासूमियत ही ठहरी
जिसने स्वयं मुझे जिम्मेदारियों में दफ़ना दिया ll

-


7 AUG 2024 AT 16:04

बड़े दिन हुए,हमें शब्दों से खेले हुए l
यूँ जिंदगी के झमेलों से,अकेले हुए l
अब दिल लगने लगा है,जिम्मेदारियों में,
एक अरसा भी तो नहीं हुआ,सब-कुछ झेले हुए l

-


6 JUL 2024 AT 10:56

ख़ामोशी का शोर
———————————
जब ज़माना शांत लगने लगे
दिल मुख़बिर बन !
तीक्ष्ण तरंग बजाने लगे
आत्मा रूदन गाने लगे
तो समझना !
ये शोर "ख़ामोशी" का है ।

ये शोर कहीं ज्यादा खतरनाक है
हवा में घुलती आवाजों से !
कभी नदामत का शोर
तो कभी शोर,दिल पर हुए सितम का
ये तलफ़ कर देती है
जिज्ञासू मन की हर शांति।

बेश्तर "इक ऐब" घोलती है,
शोर ख़ामोशियों में !
और गयफ़लत की फ़ज़ल से
ख़लिश जाती नहीं दिल से !
तब बेज़ारी मचाती है "शोर"
और अख़्तियार में रखती है
दिल की सारी ख़ामोशियाँ।।

-


26 JUN 2024 AT 22:44

यकीन जनों..
कुछ फ़ैसले दिल के अख़्तियार में नहीं होते l
कुछ दरकार के होते हैं l
कुछ बेज़ार से होते हैं l
और हम उन्हें ताउम्र ढोते हैं l

-


4 JUN 2024 AT 20:51

राज़ की बात तो कुछ नहीं...!
अर्थहीनता,
ज़िंदगी में,जाने किस कगार ले आयी !
बेबसता,
क्षीणता,
और अपार कल्पनाएँ,
ये रह-रह कर सवाल करती है मुझसे !
मैं कहाँ हूँ?
क्यूँ हूँ?
तब मेरे क्षीण हृदय में रुदन की अभिलाषा उठती है l
और फ़िर.. मैं वही अफ़सोस के घड़े के साथ
उम्मीद नूमा नदी में कुद जाती हूँ l
उम्मीद वही जो मुझमें साहस भरती है l
पश्चात इसके कि,
और न जाने ये जिंदगी कितने करवटें लेगी ।।

-


7 MAY 2024 AT 18:30

मैंने चाहा की सब-कुछ समेट लू झोली में l
पर जल्दबाज़ी में कुछ भी नहीं बचा मेरी ओली में l
कुछेक मसलों ने मुझे तोड़ा भी तो बहुत,
पर क्या-क्या ही समेट सकती थी मैं अपनी डोली में l

-


Fetching Tripti Sinha Quotes