Tripti Singh "Anantaa"   (©Anantaa_tales)
111 Followers · 32 Following

read more
Joined 20 January 2018


read more
Joined 20 January 2018
28 MAY 2021 AT 16:50


सबके नसीब में नहीं होता
अच्छाई बोकर कांटे काटना
इसके लिए भाग्य चाहिए
कांटों से गुजरने का

-


7 OCT 2020 AT 1:31

अब ढूंढ़ भी लो मुझे तुम
मैं थक चुकी हूं
तुम्हे ढूंढ़ ढूंढ़ कर

-


5 OCT 2020 AT 0:07

उजालों की तलाश है
उन अंधेरों में
जो समेटे हुए है
हमें अपने आंचल में

-


3 OCT 2020 AT 0:22

जो जियोगे
हिसाब लेकर जमाने का
तो खुद के लिए
कुछ भी ना कर पाओगे कभी भी
जीना है तो जियो
हिसाब लेकर खुद का
खुद को भी खुश रखोगे
और देर से ही सही मगर
जमाना भी एक दिन खुश होगा ही

-


3 OCT 2020 AT 0:18

शब्दों को पिरोया मैंने
मन की भावनाओं में
और बन गई माला
मेरी कविता की

-


30 SEP 2020 AT 0:18

तेरे नाम से जुड़ना भाग्य होगा मेरा,
मेरे नाम से जुड़ना किस्मत तुम्हारी।
.
आओ लिख दें..किस्मत में
हमारी किस्मत...
ताकि बन जाए अच्छी
तकदीर हमारी।

कर दें कम इन फासलों को
हम तुम
ले लें कुछ फैसले हमारी खातिर
जिसे जाहिर ना किया हमने कभी
आओ उसे कर दें
इस दुनिया से जाहिर

-


30 SEP 2020 AT 0:15

बस कोशिश करनी चाहिए
जवाब पाने की
और तरकीब आनी चाहिए
एक ही सवाल अलग अलग तरीके से
पूछने की

-


29 SEP 2020 AT 0:12

तितलियां दौड़ती रहती हैं
हर दम मन में
इधर से उधर
यहां से वहां
जाने किस फूल की तलाश है
चंचल हैं काफ़ी
ये मन की तितलियां
उम्मीद है इनके कहीं थम जाने की
चाहत है
इनकी चाहत के फूल पाने की
और कोशिश है
अंतर्मन में ही
इन तितलियों के
पसंदीदा फूल उगाने की
ताकि भटकें ना ये
किसी और के मन में
उन फूलों की तलाश में
जो हैं इन्हे सबसे प्रिय।

-


27 SEP 2020 AT 23:50

मुझे सुनने वाली
मेरी इकलौती सहेली है
बातें करती हूं मैं उससे
अपना दिल खोल कर
सुन लेती है वो भी मुझे
कुछ भी ना बोलकर
ख़ामोश ही रहती है
पर फिर भी सुकून दे जाती है
मुझसे कुछ भी ना कह कर
सारी बातें कह जाती है
वाकई रात इक पहेली है
पर हां
वो ही मेरी सबसे प्यारी सहेली है

-


27 SEP 2020 AT 0:15

जब होती है तलाश
मुझे सुकून की
तो करती हूं इंतज़ार
वर्षा की बूंदों का
क्यूं की असली सुकून
उन बूंदों में है
जो बरसती हैं आसमान से
धरती की प्यास बुझाने को

-


Fetching Tripti Singh "Anantaa" Quotes