How strange is it.. Some feelings can make you so content that you do not desire anything else above and beyond that.
You feel happy with just that.
You feel peace within.
-
It's Okay..
Put your armour down,
take a deep breath,
And rest for a while.
-
You are the reason.. I want to stay.
You are the reason.. I want to go.
-
the fragrance of incense stick about to finish, spreading the smell of positivity & assurance that you've got a brand new Year to dream more, grow more and love more.
-
सकुचाती, शरमाती, दबे पांव आती
जनवरी को नया ताज पहनने वाला है
ये दिसंबर जाने वाला है
-
I grew a lil more this year
as I started to realise that
I give people more chances than they deserve.
-
"Being loved" is a beautiful feeling.
"Being in love" beats that as well..
-
हर साल की तरह, इठलाते, खरीदे दर्जनों धागे
पिरोया हर को प्यार, शुभकामनाओं और विश्वास के साथ
बनाया उन धागों को रक्षा का बंधन..
भेजा है, भाई, लिफ़ाफे में डाल तुम्हारे ही पास।
हर बार तो ख़ाली हो जाती थी ये थाली मेरी
ये कैसे रह गए दो इस बार..
हाय! ये क्यूं रह गए दो इस बार।
मन विचलित है, ढह रहा है
कैसे भेजूं भैया इनको तुम्हारे द्वार।
एक से ना पूछ पायी
उन तक रखी पहुंचने की ख़बर..
एक से ना सुन पायी -
"देता हूं अपना पता - ठिकाना, रुक ज़रा, रख सबर"।
कैसे ख़ुद को समझा दूं ये?
कैसे गिनती कर दूं इन धागों की कम?
हां, ज़िद्दी बहन हूं..
अब भी बांधूंगी हर साल राखी तुमको,
मन में.. क्योंकि
मुंह से बोले नहीं, मन से माने भाई थे तुम।
-
बस एक, सिर्फ़ एक और.. एक आखिरी मुलाकात..
सिर्फ़ एक, बस एक और.. एक आखिरी बात..
अब दोबारा कभी ना देख पाने का..
मिल पाने का.. या सुन पाने का दुख..
कितनी गहरी.. कितनी भारी होती है ये भावना
विचलित मन और चेतन.. रह जाती है बस सांत्वना..
-