एक पिता नीम के पेड़ की भांति हैं
जो कड़वे होते हुए भी आराम देते हैं-
✍️Writer✍️
"मेरे दिल की अल्फ़ाज़ ज़ुबान पे बयाँ"
8103456330
#trilokarmo143
एक पिता नीम के पेड़ की भांति हैं
जो कड़वे होते हुए भी आराम देते हैं-
अगर तुम्हारे दिल में मेरी जगह है तो यकीनन
तुम मुझे हमेशा अपने पास पाओगे ।।-
आज उड़ने दो रंग गुलाल को
इस बेरंग ज़िन्दगी में
एक त्योहार ही तो है
जो हमें रंगीन बनाते हैं
-