वोक्काटा
😂
कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद
बड़े जोर से लिखने का मन रहा है
पर जाने दो
किसी के ज़ख्मों पै नमक छिड़कना
हमारी आदत नहीं....
हम तो बस ज़ख्म कुरेदने में विश्वास रखते हैं
😂
-
पता नहीं लोगों की फ्रेंडलिस्ट
इतनी बड़ी कैसे हो जाती है
🤔
हमारी तो ब्लॉकलिस्ट ही
बढ़ती जा रही है
😂
-
अगर किसी के घर में एक से अधिक
बेटियाँ नज़र आएँ तो
इसका मतलब ये नहीं कि
वहाँ बेटियों को अधिक चाहते हैं
बल्कि
हकिकत तो ये है कि ..
वो अनचाही पैदा हुई हैं..
हर बार ..
बेटे की चाहत में
-
जाति और धर्म से ऊपर
उठ चुके हैं लोग
सच में...अब
भाजपायी ,काँग्रेसी, बसपाई आदि
हो चुके हैं लोग-
क्या आप जानते हैं कि
नारी के लघु वस्त्रों पर आपत्ति मुगुल काल से
आरंभ हुई..क्योंकि इससे पूर्व युग में हिंदू
नारी अत्यल्प वस्त्रों मे भी देवी,आदरणीय
और महत्वपूर्ण थी..क्योंकि उस समय के
समाज की सोच परिष्कृत थी अतः
कम परिधान होने पर भी कोई घृणित घटना
उस समय नहीं सुनी..क्योंकि मुगुल सोच का
प्रभाव नहीं था।-
अपनों के पीछे नहीं
कामयाबी के पीछे भागो
अपने झक मार के...
आपके पीछे भागेंगे-
नाक थूक मलमूत्र कहीं भी देश को स्वच्छ रखा नहीं
बकते हैं अश्लील शब्द भाषा को स्वच्छ रखा नहीं
सोशलमीडिया पर नित भाषण
मेहनत का कोई नाम नहीं
चाहते हैं बस लाभ मुफ्त का इसमें कोई मान नहीं
होते हैं अपराध नित्य फिर भी क्यों रखते ध्यान नहीं
मासूमों पर नज़र रखो लघुवस्त्र में कोई शान नहीं
रहें सजग हम सभी ज़रा तो कायापलट हो सकती है
रखो स्वच्छ मन देश कर्म तो ये भी देशभक्ति है
हर तरह के सुधार कानून बनाने से नहीं आएँगे
कुछ कर्त्तव्य हमारे भी हैं
कुछ सुधार अपने अंदर हम भी लाएँगे
-
किसी के मन को टीस देकर
अपनी अकड़ पर इतराने वालो
याद रखना..
वक्त ज़ख्मों को भरता नहीं
बल्कि वक्त बदलता जरूर है...
और मन में छपी बातों को डिलीट.
करने का फंक्शन नहीं होता...
कुछ कसक मैमोरी में पड़ी ही रहती हैं-
कोई समझाओ इनको कि..
ये जिन् ना है जिन्न नहीं जो
चिराग से निकल कर कहेगा कि..
जो हुकुम मेरे आका👻
अभी बीजेपी को हरवाता हूँ
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
-