11 JAN 2019 AT 12:44

झूठ बोलने की भी
एक लिमिट तय होनी चाहिए ,
बौडी में एक आटोमैटिक सिस्टम होना चाहिए ।

जैसे कि भई अगर आप इतने से ज्यादा
झूठ बोलोगे तो सायरन बज उठेगा..फिर
मुहूँ से शब्द निकलना आटोमैटिक बंद
है जाएँगे और...
गैस की तमाम ध्वनियाँ अपना यथास्थान
त्यागकर,मुहूँ,नाक,कान से निकलने लगें।

- Taru