Tribhuvan Bhaskar  
2 Followers · 2 Following

Joined 21 September 2021


Joined 21 September 2021
9 AUG 2022 AT 12:39

हमेशा देर कर देता हूं मैं, ज़रूरी बात कहनी हो 
कोई वादा निभाना हो, उसे आवाज़ देनी हो 
उसे वापस बुलाना हो, हमेशा देर कर देता हूं मैं
 
मदद करनी हो उसकी, यार का ढांढस बंधाना हो 
बहुत देरीना रास्तों पर, किसी से मिलने जाना हो 
हमेशा देर कर देता हूं मैं 

बदलते मौसमों की सैर में, दिल को लगाना हो 
किसी को याद रखना हो,किसी को भूल जाना हो 
हमेशा देर कर देता हूं मैं 

किसी को मौत से पहले, किसी ग़म से बचाना हो 
हक़ीक़त और थी कुछ, उस को जा के ये बताना हो 
हमेशा देर कर देता हूं मैं 

-


28 MAY 2022 AT 16:05

ऐ कुदरत कुछ तो बात है तेरी जिद मै,
यू ही नही सैकडो मजहब मिल के भी,
इंसानियत को न मिटा सके ll

-


28 MAY 2022 AT 15:57

ये कुदरत कुछ तो बात है तेरी जिद मै,
यू ही नही सैकडो मजहब मिल के भी,
इंसानियत को न मिटा सके ll

-


28 MAR 2022 AT 14:31

कल मुलाकात हुई एक अनोखे बाप से ,
कमसे कम एक बार मुहब्बत करे ,
बस इतने से सपने थे अपनी ओलाद से ।

-


25 MAR 2022 AT 0:19

तुझे बताते बताते की तू कितना ख़ास है ,
मै आम हो गया l

-


23 NOV 2021 AT 11:07

बहुत जायदा इश्क मै घूमे नही है हम ।
कमबख्त कुदरत से मुहब्बत कम ही पड़ जाती है

-


22 NOV 2021 AT 21:44

क्योंकि कुछ मजबूत वादे निभाते है हम

-


22 NOV 2021 AT 1:29

तेरा संवारना मुझे पसंद है.
तू संवार के आ तो सही ,
तू मुझे पसंद है ||

-


14 OCT 2021 AT 22:46

Doesn't matter how tough you are ,
It's okay to seek someone as motivate for life .
Doesn't matter how energetic you are ,
It's okay to seek a spark to start.
Doesn't matter how optimistic you are about life,
It's okay to seek for other opinion about life.

-


14 OCT 2021 AT 13:26

वो बेपरवाह जज्बातों का ,
वो बेचनी की सियाई के , सुकून भरे खत
की कौन किताब रखे ।
अब कौन हिसाब रखे

-


Fetching Tribhuvan Bhaskar Quotes