हमेशा देर कर देता हूं मैं, ज़रूरी बात कहनी हो
कोई वादा निभाना हो, उसे आवाज़ देनी हो
उसे वापस बुलाना हो, हमेशा देर कर देता हूं मैं
मदद करनी हो उसकी, यार का ढांढस बंधाना हो
बहुत देरीना रास्तों पर, किसी से मिलने जाना हो
हमेशा देर कर देता हूं मैं
बदलते मौसमों की सैर में, दिल को लगाना हो
किसी को याद रखना हो,किसी को भूल जाना हो
हमेशा देर कर देता हूं मैं
किसी को मौत से पहले, किसी ग़म से बचाना हो
हक़ीक़त और थी कुछ, उस को जा के ये बताना हो
हमेशा देर कर देता हूं मैं-
ऐ कुदरत कुछ तो बात है तेरी जिद मै,
यू ही नही सैकडो मजहब मिल के भी,
इंसानियत को न मिटा सके ll
-
ये कुदरत कुछ तो बात है तेरी जिद मै,
यू ही नही सैकडो मजहब मिल के भी,
इंसानियत को न मिटा सके ll-
कल मुलाकात हुई एक अनोखे बाप से ,
कमसे कम एक बार मुहब्बत करे ,
बस इतने से सपने थे अपनी ओलाद से ।-
बहुत जायदा इश्क मै घूमे नही है हम ।
कमबख्त कुदरत से मुहब्बत कम ही पड़ जाती है-
तेरा संवारना मुझे पसंद है.
तू संवार के आ तो सही ,
तू मुझे पसंद है ||-
Doesn't matter how tough you are ,
It's okay to seek someone as motivate for life .
Doesn't matter how energetic you are ,
It's okay to seek a spark to start.
Doesn't matter how optimistic you are about life,
It's okay to seek for other opinion about life.
-
वो बेपरवाह जज्बातों का ,
वो बेचनी की सियाई के , सुकून भरे खत
की कौन किताब रखे ।
अब कौन हिसाब रखे-