Toxic Monk   (ṭȏ×ıċṃȏṅҡ)
15 Followers · 15 Following

If you want to know anything about me then ask me !
Joined 26 May 2020


If you want to know anything about me then ask me !
Joined 26 May 2020
17 JAN 2024 AT 21:38

प्रेम करो तो काशी में करो
यहाँ शिव भी सती के इंतज़ार में रहे
यहीं जन्मों तक घाट ने पार्वती का इंतज़ार किया
यहाँ महादेव ने प्रेम जिया भी और सिखाया भी
यहाँ महादेव भी महादेव नहीं
पार्वती पतये महादेव हैं…

-


11 FEB 2022 AT 0:26

ढूंढ तो लेते उन दोस्तों को हम, शहर में भीड़ इतनी भी न थी...
पर रोक दी तलाश हमने, क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये थे...

-


22 JUL 2020 AT 10:40

તું ભલે હથિયાર માફક વાપરે,
આમ તો એને લાગણી કહેવાય છે......

-


29 DEC 2021 AT 9:06

इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को

-


24 DEC 2021 AT 21:38

वक़्त साकित और जामिद , जैसे सूरज और ये एहसास की धरती है
जो फिरती है उस के गिर्द जिस को हम ने भूल से समझा है माज़ी हाल मुस्तक़बिल

-


24 DEC 2021 AT 21:35

जानता उस को हूँ दवा की तरह
चाहता उस को हूँ शिफ़ा की तरह

शिफ़ा = Healing, Cure , Recovery

-


22 DEC 2021 AT 1:50

किस क़दर बद-नामियाँ हैं मेरे साथ
क्या बताऊँ किस क़दर तन्हा हूँ मैं

-


13 DEC 2021 AT 9:45

इक और तीर चला अपना अहद पूरा कर
अभी परिंदे में थोड़ी सी जान बाक़ी है

-


12 DEC 2021 AT 8:54

वो जो क़िस्से में था शामिल वही कहता है मुझे
मुझ को मालूम नहीं यार ये क़िस्सा क्या है

-


11 DEC 2021 AT 15:45

નક્કી એ ભૂલી ગયા લાગે છે ,
બાકી ફોન તો વિદેશ થી પણ આવતાતા.

-


Fetching Toxic Monk Quotes