Tony bissa  
3 Followers · 11 Following

Joined 26 May 2021


Joined 26 May 2021
17 MAY 2022 AT 1:06

बहुत लंबा सफर है
मंजिल बहुत दूर है
अकेल ही तय करना है
साहब जिन्दगी का कारवां है
किसी के रोके से नहीं रुकता है

-


17 MAY 2022 AT 1:01

अपने आप से छुपते है
क्योंकि
समय और किस्मत ने
काफ़िर बना दिया

-


17 MAY 2022 AT 0:56

ऐ खुदा तेरी रहमत तो तब होती जब वो किसी और की आगोश मैं होती और हमारी सांसें निकल जाती पर आप ने जन्नत के ख्वाब में जहनूम दिखा दिया

-


9 OCT 2021 AT 23:51

समय है की रुकता नहीं
और
जिन्दगी अटक सी गई है।

-


9 JAN 2022 AT 23:55

जो लड़ता है वो
योद्धा होता है
बाकी तो चूड़ियां तो
घर की औरतें भी पहनती है

-


23 DEC 2021 AT 10:04

गुस्सा बताओं वहां जहां बताने लायक हो,
वहां नहीं जहां आप का दाव नीचे हो,
वहां पर माफी मांगी जाती है।
गुस्सा.......... नहीं दिखाया जाता।

-


16 NOV 2021 AT 21:26

झुके हुए को दुनिया गुलाम समझती है,
भले ही वो किसी के सम्मान में झुके,
या अपनी मजबूरी के लिए
यहां सब कुछ छीनना पड़ता है, चाहे वो सम्मान ही क्यों न हो।

-


13 OCT 2021 AT 10:46

साहब
झुका हूं फिर से खड़ा होने के लिए,
किसी का गुलाम बनने के लिए नही।

-


2 OCT 2021 AT 11:41

सफर की शुरुवात है जनाब,
अभी मंजिल बहुत दूर है।
देखते है कोन साथ देता है,
और कोन साथ छोड़ता है।

-


24 SEP 2021 AT 22:23

मैं तो बस लिखता
हूं
शब्द कब बाण बन जाते हैं
पता ही नहीं चलता

-


Fetching Tony bissa Quotes