सखि!....
उस शुभता, दिव्यता का उत्सव मनाओं
जो तुम्हारे भीतर है....
'शौर्य को साधना' और 'शौर्य की साधना'
तुमसे ही है....
शुभ नवरात्रि
क्षत्राणी😊
-
@tomar.anjali1
बेटी के जन्म से दुःख नहीं होता....
'बेटी को दुःखी देखना' दु:खदायी है!!
शुभ नवरात्रि
क्षत्राणी
-
विध्वंस का सामर्थ्य रखते हुए भी
सृजन ही उसका प्रथम दायित्व है
यूं ही थोड़ी 'शक्ति' प्रकृति हुई होगी!...
शुभ नवरात्रि
क्षत्राणी😊
-
वो सब शामिल हैं
जिन्होंने सिखाया, सीखते कैसे हैं?
Class के Lectures भी....
Life के Lessons भी....
सम्मान कीजिए
धन्यवाद दीजिए
क्षत्राणी😊
-
प्रेय!.....
आपको पा कर समझ आया
चमत्कार हो जाते हैं अकस्मात
आप मिले तो समझ आया
सच्ची याचनाओं की कोई डोरी होगी आबद्ध
मेरे सायास-अनायास शुभकर्मों का
प्रतिफल, मेरा प्रारब्ध हैं आप.....
मेरे जीवनसाथी ही नहीं
मेरे सखा, मेरा घर और मेरा आराम हो आप.....
आपको देखभर लेना ही मेरे लिए सुख है
मेरे आवरण की आभा हैं आप
सारे संसार का सार गौण है
मेरे जीवन की मुख्यधारा हैं आप....
मैं आप से ही हूं
अभी, आज, कल और सदैव....
जीवेत शरद शतम्
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
क्षत्राणी😊-
सत्य का अनुगमन मनीषियों का काम है
जो सत्य को धारण करें
वह निश्चित ही कुछ अंशों में 'राम' है....
वह निश्चित ही कुछ अंशों में 'राम' है....
शुभ रामनवमीं
क्षत्राणी😊
-
एक जानवर में उसी का अस्तित्व मिला
इंसान तो कई जानवरों का मिला-जुला रुप निकला
भेड़िया...
कुत्ता...
गिद्ध...
क्षत्राणी-
भारतवर्ष और हिंदू धर्म
मैं सनातनी के अतिरिक्त कुछ भी नहीं....
नव संवत्सर की शुभकामनाएं
क्षत्राणी😊
-
बात अंतरिक्ष के गर्भ की हो या मां के गर्भ की
9 मास को जोखिम हर बार उठाया है
यूं ही नहीं बेटियों ने 'देवी' का दर्जा पाया है.....
क्षत्राणी😊
-