तोमर अंजलि   (तोमर अंजलि)
149 Followers · 22 Following

Insta ID
@tomar.anjali1
Joined 17 March 2021


Insta ID
@tomar.anjali1
Joined 17 March 2021


सत्य का अनुगमन मनीषियों का काम है
जो सत्य को धारण करें

वह निश्चित ही कुछ अंशों में 'राम' है....
वह निश्चित ही कुछ अंशों में 'राम' है....


शुभ रामनवमीं
क्षत्राणी😊



-



एक जानवर में उसी का अस्तित्व मिला
इंसान तो कई जानवरों का मिला-जुला रुप निकला

भेड़िया...
कुत्ता...
गिद्ध...

क्षत्राणी

-



भारतवर्ष और हिंदू धर्म
मैं सनातनी के अतिरिक्त कुछ भी नहीं....


नव संवत्सर की शुभकामनाएं
क्षत्राणी😊



-



बात अंतरिक्ष के गर्भ की हो या मां के गर्भ की
9 मास को जोखिम हर बार उठाया है

यूं ही नहीं बेटियों ने 'देवी' का दर्जा पाया है.....
क्षत्राणी😊










-



किसी के रंग में रंग के
निज का रंग खो जाए

तब फागुन है......

Happy Holi
क्षत्राणी😊








-



अपने प्यार के लिए कोई नहीं मरता
उन्होंने मर कर दिखा दिया.......

‌ क्षत्राणी











-



प्रेम की परार्धों चर्चाओं, व्याख्याओं को
सुनने-पढ़ने के बाद समझ आया
कि...
प्रेम का होना या पाना नहीं
प्रेम को निभाना 'प्रेम' है

प्रेय! इस प्रेम विशेष्य में
कोई बसंत आवश्यक नहीं
किसी प्रस्ताव की अभीप्सा नहीं
तुम्हारी स्वीकृति-सहमति का महत्व नहीं
माहात्म्य इस बात का है, कि....
मैं प्रेम में हूं
तुम्हारे!.....

क्षत्राणी😊

-



कुछ गुलाबों ने ताउम्र टहनियों पर ही बीता दी....

प्रस्ताव रख कर प्रेम जताया
तो क्या खाक प्रेम जताया

क्षत्राणी😊


-



एक झूठ....
आपकी प्रभावोत्पादकता में वृध्दि करें, न करें
आपके स्तर को निम्न अवश्य कर देगा

क्षत्राणी

-



शादी बड़ी ज़िम्मेदारी से भरी चीज़ है
जवाबदार व्यक्ति से कीजिए.....

क्षत्राणी😊

-


Fetching तोमर अंजलि Quotes