बहुत किस्मत से मिलते हैं ऐसे प्यार करने वाले,
जिनका प्यार सात जन्मो के बंधन मे बाँधता हैं,,,-
किस्मत की लकीरे अखिर कब तक धोखा देगी,
हम भी दीवाने हैं तेरे तुझे अपना बनाकर ही रहेंगे,
-
असफलता के आशुओ की बना तू श्याही,
लिख सफलता की नई कहानी,
जग तो मरीचिका हैं,
संघर्ष की लड़ाई तो खुद ही लड़ना होगा,
सफल हुये तो भी श्रेर्य के हकदार आप होंगे,
और असफल हुये तभी आप ही होंगे।-
सबकी झोली तुने खुशियो से भर दी,
फिर क्यूँ मेरी झोली हैं खाली,
लकीरे तो साथ नही है मेरे फिर,
क्या तेरा सहारा भी साथ नही है मेरे,-
मुझे देख तेरा यूँ मुस्कुराना,
इन कजरीली आँखो मे तेरा यूँ डूब जाना,
शाम का बहाना बना तुमसे दुर चले जाना,
मेरी हर नादानी को नजरान्दज करना वाले,
ओ हमसफर तेरा शुक्रिया,,,
-
भाग्य की रेखायें आपके अनुकूल ना हो तो,
मौन को आत्मसाद कर लेना उत्तम हैं,,,,,
-
बीते कल के कड्वे यादों को छोड,
आने वाले पल को जी जरा,
बीते दिनो बहुत कुछ खोया हैं मैनें,
चल फिर आने वाले पल की खुशियाँ संजोये जरा,
कही छुट ना जाये ये हसीन लम्हा,
आने वाले पल को जी लूँ जरा,
-
तेरी परिकल्पना मात्र ही मेरे दिल को सुकून दे जाती हैं,
तुम हो कही,मेरे इन्तज़ार मे, बस यर खयाल दिल को सुकून दे जाती हैं,
कई गिले-शिकवे हैं तुमसे पर कैसे कहे प्यार भी तो हैं तुमसे,-
तनिक मन को फुसला ली जो जी,
जी हमार भी आतुर हैं,
पर इहा लॉक डाउनवा हैं जी,-