Tiwari Shivani  
14 Followers · 9 Following

Joined 25 July 2018


Joined 25 July 2018
20 MAY 2023 AT 23:36

सोचो अभी तो तुम्हें ठीक से जाना भी नहीं तो ये हाल है...
सोचो अगर तुम्हें ठीक से जान लिया तो क्या हाल होगा...

-


17 DEC 2022 AT 0:18

यूं तो सबको खुश दिखते हैं
आंसू पलकों पर अब कब टिकते हैं
पर तब भी याद आ जाते हो पापा
हमको इतना क्यों रुलाते हो पापा
जब हम लड़ते थे, तुम चुप रहते थे,
मेरी बिटिया बिटिया तुम कहते थे,
तुम डांट देते थे, हम रो देते थे
फिर से डांट लगाओ ना पापा
वापस घर आ जाओ ना पापा

-


3 NOV 2019 AT 11:24

किसी से ईश्क नहीं,
बस किसी से हुए ईश्क का दर्द है..

वैसे तो बहुत खुश हूं जिन्दगी में,
पर कोई हाल पूछता नहीं बस ये दर्द है..

-


20 OCT 2019 AT 18:31

उसके एहसान आजकल कम हो गये,

बातो के सिलसिले जो कम हो गये..

-


2 OCT 2019 AT 13:45

खुद को इतना नायाब भी मत बनाना
कि लोग खुद को मामूली समझकर खुद ही तुमसे दूर हो जायें...

-


1 SEP 2019 AT 22:50

कह देते हो तुम भी, कह देते हैं हम भी,
वो जो नहीं कहनी होती है बात,

नहीं कहते हो तुम भी, नहीं कहते हम भी,
वो जो कहनी जरूरी हो बात..

-


1 SEP 2019 AT 22:45

एक उम्र गुजारी है तेरे इन्तज़ार में,

अब चाहत ही नहीं किसी से प्यार मिले...

-


1 MAY 2019 AT 20:00

उसने "कल" मिलने का वादा किया था,

"आज तक" उस "कल" के इन्तज़ार में हूँ..

-


24 APR 2019 AT 21:15

चाय की तलब जैसा तुम्हारा इश्क...

पी लूँ तो आदत बुरी, बिन पिये तो मर जाऊँ...

-


24 APR 2019 AT 14:05

तुम्हारे बिन जी के देखा है..

तुम्हारे बिना भी जी सकते हैं हम...

-


Fetching Tiwari Shivani Quotes