𝓣𝓲𝓿𝓲𝓼𝓱𝓪 ꂵꏂꁝ꓄ꋬ   (𝓫𝓸𝓫𝓫)
133 Followers · 83 Following

read more
Joined 13 March 2020


read more
Joined 13 March 2020

हर घर में तिरंगा फहरा रहा
हर दिल में तिरंगा लहरा रहा
हर जुबान पर देश गान है
यही तो भारत का अभियान है
जो पूरी दुनिया को अनेकता में एकता
सीखला रहा।
जय हिन्द 🇮🇳
जय भारत🇮🇳
वंदे मातरम् 🇮🇳

-



पराये तो कभी अपने होते नहीं
अपने कब पराये हो जाते हैं
इसका भी इल्म नहीं होता

-



लोग किसी को ऐसे जज करते हैं
जैसे कोई गुनाह किया हो
आप उसके मूर्जीम हो

कभी खुद को भी जज करके देखो
गुनाहों का देवता लगोगे.

-



तुम मुझे से प्रेम करते हो , मेरा मोह नहीं
इसलिए तुम्हे कष्ट नहीं होता
पर मै प्रेम के साथ साथ तुम्हारा मोह
भी करती हूँ इसलिए शायद मुझे कष्ट होता है

-



चलो फिर से मिलते हैं
इकरार करने को
प्यार की नयी शुरुआत करने को

-



sometimes we are not weak our time is weak

-



Don't be so tempted by anyone
that you cover all his lies.

-



Relationships are made like this by all but
they are played by those who believe in themselves.

-



प्रेम की स्मृतियों को मिटा पाना कहाँ आसान है
वो तो हमारे साथ सफर पे सफर करता रहता है

-



मेरी हर आजादी भी तू है
और मेरी हर बंदिशे भी तू ही है

-


Fetching 𝓣𝓲𝓿𝓲𝓼𝓱𝓪 ꂵꏂꁝ꓄ꋬ Quotes