हर घर में तिरंगा फहरा रहा
हर दिल में तिरंगा लहरा रहा
हर जुबान पर देश गान है
यही तो भारत का अभियान है
जो पूरी दुनिया को अनेकता में एकता
सीखला रहा।
जय हिन्द 🇮🇳
जय भारत🇮🇳
वंदे मातरम् 🇮🇳
-
𝓣𝓲𝓿𝓲𝓼𝓱𝓪 ꂵꏂꁝ꓄ꋬ
(𝓫𝓸𝓫𝓫)
133 Followers · 83 Following
आओ मिलो मेरी रचना से, जो अत्यंत ही सरल और सौम्य है
सच्चाई से वाकिफ करातीहै, हकीकत का परिचय ... read more
सच्चाई से वाकिफ करातीहै, हकीकत का परिचय ... read more
Joined 13 March 2020
15 AUG 2022 AT 22:01
16 MAY 2022 AT 22:41
पराये तो कभी अपने होते नहीं
अपने कब पराये हो जाते हैं
इसका भी इल्म नहीं होता-
10 OCT 2020 AT 14:19
लोग किसी को ऐसे जज करते हैं
जैसे कोई गुनाह किया हो
आप उसके मूर्जीम हो
कभी खुद को भी जज करके देखो
गुनाहों का देवता लगोगे.-
23 DEC 2021 AT 11:44
तुम मुझे से प्रेम करते हो , मेरा मोह नहीं
इसलिए तुम्हे कष्ट नहीं होता
पर मै प्रेम के साथ साथ तुम्हारा मोह
भी करती हूँ इसलिए शायद मुझे कष्ट होता है-
10 DEC 2021 AT 20:33
Relationships are made like this by all but
they are played by those who believe in themselves.-
10 DEC 2021 AT 20:21
प्रेम की स्मृतियों को मिटा पाना कहाँ आसान है
वो तो हमारे साथ सफर पे सफर करता रहता है-