इंसान कितना ही अच्छा क्यों ना हो पर कुछ लोगों की नज़र में वो बुरा भी होता है
इंसान कितना ही बुरा क्यों ना हो पर कुछ लोगो के लिए वो अच्छा भी हो सकता है-
दुनिया बड़ी होने के साथ-साथ गोल भी है
खोई हुई चीज़ भी एक ना एक दिन मिल ही जायेगी
-
वफ़ा की किसी और से वफ़ादार किसी और का हो गया ........
मोहब्बत का इनाम किसी और को दिया और बदनाम तो कोई और ही हो गया ....-
The most valuable thing in the world is that.......
which is not available to humans........-
कहीं ना कहीं बुराई भी अच्छाई से ही जुड़ती है
• कमल हमेशा किंचड में ही खिलता है
• हीरे हमेशा कोयले की खदानों से ही निकलते हैं
• गुलाब में भी कांटे होते हैं
कभी किसी की कमी ही उस चीज़ के होने की असली वजह होती है-
I really enjoy using social media
I found peace only on social media
'Cause , that is the only one thing what I have
And the one who works according to my mood🙂-
सिर्फ एक मृत्यु ही एकमात्र है जिसका कोई मित्र नहीं
अथवा सबसे ज्यादा दुखी भी .....
-