Tinku Sirswal   (Creature ..)
1.2k Followers · 1.6k Following

read more
Joined 8 April 2019


read more
Joined 8 April 2019
21 MAY AT 22:37

मैं ख़ुदकी करू आराधना, रहू साधना में ख़ुदकी लीन ..

असम्भव को सम्भव कर दूँ, नामुमकिन को मुमकिन ..

-


21 MAY AT 22:23

That's the fact ..
I don't know, what's you know the tact ..

I can't handle my react ..
When you, fit it in my eye contact ..


-


14 OCT 2022 AT 20:46

जब जब तेरी यादे, मेरे ज़हन में आकर,
मेरी ज़िन्दगी में, शामिल होती हैं ..

तब तब, तेरी महफ़िल में,
मेरे क़त्ल की, साज़िश होती हैं ..

यूँ तो दुश्मन बहोत हैं, ज़माने में मेरे, 
पर ये ज़ुस्तज़ू, बस एक तेरे ख़ातिर होती हैं ...



Tinku ..

-


14 OCT 2022 AT 0:29

कागज़ पे लिख नाम तेरा, पानी मे कस्ती बहाई हैं ।
काफ़ी दिनों बाद, आज फिर मैंने क़लम उठाई हैं ।।


Tinku ..

-


24 FEB 2021 AT 20:38

Don't to be panic ..
Eat everything organic ..

-


12 DEC 2020 AT 9:58

झूठी शोहरत के दीवाने हैं, सब यहाँ कोई एक नही !!









#Tinku ..

-


4 NOV 2020 AT 20:57

जब हाथों में मेरे, तेरा हाथ होगा.. !
और लबो पे तेरे, मेरी शायरियों का राग होगा.. !!



#Tinku ..

-


28 OCT 2020 AT 8:25

मैं वो हर एक चीज़ छोड़ दूँगा ..
जो तुम्हारी याद दिलाएँ ।

शराब तो छोड़ दी ..
अब ये चाय भी छोड़ दूँगा ..

-


23 SEP 2020 AT 14:16

एक दिन तो आना ही हैं, तुझे मेरे पास ..
ऐ.. मौत ...
तड़पाए बिना आये, तो मंज़ूर है तू ..

-


15 SEP 2020 AT 20:09

शायरी तो मैं कर लू पर ..
क्या फ़ायदा झूठ लिख कर ..

माना कि बहोत बुरा इंसान हूँ ।
पर क्या फ़ायदा दिलका साफ दिख कर ..

#Tinku ..

-


Fetching Tinku Sirswal Quotes