मैं ख़ुदकी करू आराधना, रहू साधना में ख़ुदकी लीन ..
असम्भव को सम्भव कर दूँ, नामुमकिन को मुमकिन ..
-
बाद में मुझे कहना, पहले सुनो क्या मैं कहना चाहू !!
... read more
That's the fact ..
I don't know, what's you know the tact ..
I can't handle my react ..
When you, fit it in my eye contact ..
-
जब जब तेरी यादे, मेरे ज़हन में आकर,
मेरी ज़िन्दगी में, शामिल होती हैं ..
तब तब, तेरी महफ़िल में,
मेरे क़त्ल की, साज़िश होती हैं ..
यूँ तो दुश्मन बहोत हैं, ज़माने में मेरे,
पर ये ज़ुस्तज़ू, बस एक तेरे ख़ातिर होती हैं ...
Tinku ..-
कागज़ पे लिख नाम तेरा, पानी मे कस्ती बहाई हैं ।
काफ़ी दिनों बाद, आज फिर मैंने क़लम उठाई हैं ।।
Tinku ..
-
मैं वो हर एक चीज़ छोड़ दूँगा ..
जो तुम्हारी याद दिलाएँ ।
शराब तो छोड़ दी ..
अब ये चाय भी छोड़ दूँगा ..
-
एक दिन तो आना ही हैं, तुझे मेरे पास ..
ऐ.. मौत ...
तड़पाए बिना आये, तो मंज़ूर है तू ..-
शायरी तो मैं कर लू पर ..
क्या फ़ायदा झूठ लिख कर ..
माना कि बहोत बुरा इंसान हूँ ।
पर क्या फ़ायदा दिलका साफ दिख कर ..
#Tinku ..-