Tinku Sharma  
16 Followers · 4 Following

Joined 19 December 2017


Joined 19 December 2017
4 DEC 2021 AT 7:41

डिप्रेशन में लगा
कि खुदकुशी कर लूं,
मगर डर था
कि मां रोयेगी बहुत,🥲

-


19 NOV 2021 AT 19:47

तू आए, और आकर, लिपट जाए मुझसे...
उफ्फ, ये मेरे महंगे महंगे ख्वाब...!!

-


16 OCT 2021 AT 14:49

सबर है,

कि तुम मिलोगे!💘

-


10 OCT 2021 AT 14:10

तुम्हारी सोच जो भी हो,
मैं उस मिजाज का नहीं..।🤲

-


4 SEP 2021 AT 13:09

गले मिलना न मिलना तो तेरी मर्जी है
लेकिन
तेरे चेहरे से लगता है कि तेरा दिल कर रहा है।

-


20 JUL 2021 AT 20:41

तेरे उलझे हुए वजूद का,
सुलझा हुआ जवाब हूं मैं!
जय श्री कृष्णा

-


19 JUL 2021 AT 20:24

दोस्त ये कहके छेड़ते हैं मुझे,
एक झुमका किधर गया उसका..🌺💙

-


18 JUL 2021 AT 22:28

इश्क की बात न करो जनाब,
जले बैठे हैं... खामखा गाली दे देंगे!🤐🤐

-


16 JUL 2021 AT 17:29

मुझे बातें नहीं तेरी मोहब्बत चाहिए थी
मुझे अफसोस है ये मुझको कहना पड़ रहा है 😒🌺

-


15 JUL 2021 AT 14:19

वो कहने लगे सुना है शायरी करते हो,
उन्हें कैसे बताऊं मोहब्बत भी करता हूं...💝

-


Fetching Tinku Sharma Quotes