Renu harjai
R : Rat din jo tapsaya kare ,
E : Ek pal jo na bhaitha kare ,
N : Nindo ko tyag kar bhi jo sadhana kare ,
U : Umar jisne bitai hai bas dusaro ki seva me ,
H : Har sapne unke pure ho ,
A : Anjaan logo se jo todi door rahe ,
R : Rishata par dil se nibhaye wo ,
J : Jape hai shiv ka nam jo ,
Vaheguru se ye ardas kare ,
A : Aj hai unka janmdin ,
I : Imtihan ka har rasta jo has ker par kare ,
Ab sare kashatho ko har le prabhu unke ,
Ek shukhmay jivan ka vardan de .
Many many happy returns of the day
💐🎂🥰🍫-
Shweta
S : Shwet sa nimal maan hai jiska ,
H : Hasi jiski bahut hi pyari hai ,
W : wo jite hai dil sab ka ,
E : Ek ek pal me jo guru simran kare ,
T : Tere sang har khushi ki sougat ho ,
A : Ajeevan shivshakti ka tuj me vas ho
Aj tere janam din par karte hai prathana ,
Har echa puri ho teri ,
Har sapno me tu rang bhare ,
Khushiyo se zholi bhari rahe ,
Or muskurahat chehre par khilti rahe ,
Many many happy returns of the day dear
🤗🥰🙌💐🎂🍫🍫🍫-
💖 Rashami 💖
R : Resham si tum nazook maan ki ,
A : Aawaj mey jiski madhurta bhari ,
S : Shabdo se jo dillo ko jite ,
Hai esi rashami mam meri ,
H : Hasi jinke chahre par har wakkt
khilti hai ,
A : Aankhon mey jinke pyar bhara ,
M : Masumsi muskan liye wo sab ke
maan ko bhati hai ,
I : Inki har bat nirali hai ,
ye kuch es tarah se hame sikhati hai
Yahi prarathana hai eshwer se 🙏
Esi tarah har rah par
mahaveer swami unka sath de,
Zindagi ke har mod par unhe har
kamiyabi mile ,
Wo eshi sikhe or
hame sikhati rahe .💖-
💖 Shruti 💖
S : Suro ki sargam si tum ,
H : Ho mere jiwan m ujalo si tum ,
R : Rato m timtimate taro si tum ,
U : Umido se bhari ek kiran si tum ,
T : Tere janmdin par aa
balaye teri le lu ,
I : itani ho khusiya tere daman
may ye duaye tuje de du ...💝
Many many happy
returns of the
my Love 🥰💐🎂🌹🍫🤗🤗💖-
रंग चाहे जितने हो यहां,
तुम जैसा रंग कोई नहीं,
हर रंग से भरा है रूप तेरा ,
🤍 सफेद से साफ मन के हो ,
💛हो पीले से प्यारे तुम ,
💚हरे से एक दम शांत हो ,
💙नीले से निश्छल हो तुम ,
❤️लाल सा है क्रोध तुम में,
🩷 गुलाबी सा मासूम दिल है तेरा ,
💜 जामुनी सा एक ठहराव है तुम में ,
🖤सतरंगी रंगों से भरा तेरा व्यवहार है ,
उम्र के हर पड़ाव पर तुम इतने कामयाब बनो कि
खुशियों से भरा हो सफर इस जिंदगी का
होली के इस त्यौहार पर
यही प्रार्थना करते है 🤗-
रंग चाहे जितने हो यहां,
तुम जैसा रंग कोई नहीं,
हर रंग से भरा है रूप तेरा ,
🤍 सफेद से साफ मन के हो ,
💛हो पीले से प्यारे तुम ,
💚हरे से एक दम शांत हो ,
💙नीले से निश्छल हो तुम ,
❤️लाल सा है क्रोध तुम में,
🩷 गुलाबी सा मासूम दिल है तेरा ,
💜 जामुनी सा एक ठहराव है तुम में ,
🖤सतरंगी रंगों से भरा तेरा व्यवहार है ,
उम्र के हर पड़ाव पर तुम दोस्त बन मेरे साथ चलो,
लंबा हो सफर इस जिंदगी का
होली के इस त्यौहार पर
यही दुआ हम करते है 🙌-
जब भी लगा कि कहीं तो मैं अधूरी सी हु ,
महसूस किया जब खुद के भीतर तुमको ,
लगा तुम बिन भी मै पूरी हु ,
जब सौंप दिया हर दर्द तुम्हे ,
फिर उस तकलीफ का एहसास भी ना रहा ,
धन्यवाद तेरे तेरे हर मरहम के लिए 🙏
धन्यवाद मेरे हर विश्वास के लिए 🙇-
सूरज सा तेज है तुझ में ,चांद की सी है चांदनी ,
है तारों जैसी चंचलता तुझ में ,
धरती मां सी सौम्य हो तुम ,अग्नि सी ज्वाला है तुझ में ,
हवाओं जैसी शीतलता भी ,जल जैसा ठहराव है तुझ में ,
हर कुल की जननी हो तुम ,हर रिश्ते की पहचान तुम्हीं,
हर शक्ति का स्वरूप है तुमसे
तुम्हीं मां लक्ष्मी,मां दुर्गा, मां सरस्वती ,तुम्ही मां काली का रूप हो ,
प्रेम , ममता ,वात्सल्य , स्नेह की मूरत हो तुम ,
प्रेरणा ,आस्था , श्रद्धा , निष्ठा,विश्वास की पराकाष्ठा हो तुम ,
हे नारी तुम क्या नहीं हो ? कभी किया है यह सवाल खुद से ,
कभी पूछा है अपने आप से के
क्यों तुम सामाजिक बंधनों में बांधी जाती हो ?
क्यों तुम अपने ही सपनों में सिमटी जाती हो ?
मत काटो उन पंखों को जो ऊंचे आसमान में उड़ना चाहते हैं,
भर लो सतरंगी रंगों से अपना संसार ,
चलो आज मुस्कुरा कर एक नई शुरुआत करो ,
हे नारी चलो आज एक नई शुरुआत करो 💖
-
💖 Rahul💖
R : rah राह में चलते चलते यूं तुम मिल जाओगे ,
A : anjan अनजान हो कर भी इतना अपना पन
जताओगे ,
H: ham हम बने दोस्त तेरे यही जिद बार बार
कर जाते हो ,
U : uyu यू अपनी वकालत दिखा हर बार
मुझसे तुम जीत जाते हो ,
L : lagta लगता था कि तुम्हे हम पहचानते नहीं
पर अब लगता है , कि तुम्हें हम जानते भी हैं ,
राम सी तुम में मर्यादा भी है ,
अनंत हो तुम आकाश से ,
हनुमान से वीर हो तुम ,
उम्मीदों की उड़ान से ,
लक्ष्मी का हो वास सदा तुम पर ,
यहीं प्रार्थना ईश्वर से है ,
खुशियों से भरी रहे झोली तुम्हारी,
यहीं प्रार्थना गुरुवर से हैं ।
-
Vineet
Vakt bevakt jo yad kare,
Intazar jo kabhi kabar kare ,
Nautanki magar jo 100 bar kare,
Ek shiksha ke mod par ,
Ek anjane se ham yhu mile ,
Tuj sang reshara bhai ka ,❣️
Mano ho pichale janm ka nata koi
💖
-