ये मद मस्त मौसम
और
ये रिमझिम फुहारे
तन भिगो रही है बूंदें
और
मन को तेरी यादें.....!-
बोझ नहीं है मोंहब्बत, एक खुशनुमा एहसास है..!
अगर कभी तन्हा बैठो तो महसूस करके देखिए....🦋💘!!-
ख़्वाहिशों के काफिले बड़े अजीब से होते है ,,
ये गुजरते वही से है..जहां रास्ते नहीं होते..!!-
कभी कभी ऐसा लगता है कि,,
इतना ख़ाली कुछ नहीं हो सकता,,,
जितना ख़ाली…एक भरा हुआ मन,
शाम के वक्त होता है!!-
मिलना मुमकिन ही नहीं है जिनसे कभी भी,,
ये नजरें आज तक इंतजार उनका ही करती है!!-
हमने भी आजाद कर दिए ,,,
मनपसंद परिंदे अब ना कोई ख्वाहिंश न कोई रोग...!
जय श्री राम,🚩-
अंकड़ और घमंड एक मानसिक बीमारी है!
जिसका इलाज सिर्फ़ कुदरत और वक्त ही करते हैं..!!
सुप्रभात💐🙏-
सहजता व प्रेम से निभें,
वे ही रिश्ते सच्चे और सुखद हैं.....
जिन्हें निभाना पड़े,
वो मोह-माया और दुनियादारी है....!!-
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है।
आप सभी हनुमान भक्तों को,
हनुमान जन्मोत्सव की,
बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।
जय श्री राम।
जय हनुमान।
जय बजरंग बली!-