कभी कभी खुद को
किसी कोने में छुपा लेना
भी ज़रूरी हो जाता है।।
तभी तो कुछ नए
ख्याल दिल में आयेंगे।।
या फिर यू कहे,
एकबार फिर नई कहानियां
पन्नो में लिखी जायेंगी।।-
💙💙
I love dreamy world 🌎
Cartoons & Animations ..
🧡 it's just thoughts , belief ... read more
तुम्हारे पास होने से
मुझे सुकून मिलता है।।
तुमसे बात करने से
चहेरे पे मुस्कान आ जाती है,
वो तुम ही तो हो
जिस पर मुझे यकीन है।।-
पहले लोग साथ में रहते थे ।।
एक-दूसरे से मिलते थे बात करने के लिए,
अब लोग मिलते ही इसीलिए है
की साथ में selfie 🤳 ले सके और
लोगो को दिखा सके की हम खुश है..!!-
जो तेरा है ही नही
उसे खोने का डर क्यों ??
जो तुम्हे हर बार तुम्हे चुने
ऐसे किसी की तलाश करो ना ??
जो हर बार तुम्हारा साथ दे
ऐसे किसी का साथ चुनो ना ??-
I feel happiness
After our small talk.
I feel peace
Whenever I see your
Smiling 😊 face .
I feel restless
When I didn't talk with you .
Everything is changed
Since I met u.
And till i didn't noticed it..
And i don't know exactly
What's all these.
Though i like all these..
☺️🫣
-
वैसे तो मुझे तुमसे
ढेर सारी बातें करनी होती है
पर फिर ये सोचती हूं कि
कहीं मैं तुम्हारी उलझने बढ़ा ना दूं !!
मुझे तुम्हारा पूरा दिन नही चाहिए
सिर्फ कुछ लम्हे देदो अपने
यही काफ़ी है मेरे लिए ।।
-
उजाला जरूरी है
सही रास्ते पर पे चलने के लिए !!
उम्मीद भी जरूरी है
फिर से नई शुरुआत के लिए !!
अच्छी यादें भी जरुरी है
गमों के समंदर से बाहर आने के लिए !!
तू जरूरी है
खुशियां और गमों दोनों को बाटने के लिए !!
-
I can rest for forever..
And For forever
I want to feel comfortable
And happy😊..
And the happy place for me is
Always next to you..
🥰🫣-