मोहब्बत की महफिल में खुदगर्जी
नहीं चलती....!!
कम्बख्त मेरे ही दिल पे कभी मेरी मर्जी
नहीं चलती....!!-
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादें आपकी हमारी आंखों में है,
कैसे भुलाएं हम आपको,
प्यार आपका हमारी सांसों में है 💔🙁-
बचपन मे पता चला कि गर्मी जून मे होती है
स्कूल मे पता चला गर्मी जून मे होती हैं
और दोस्तो से पता चला गर्मी खून मे होती हैं
और बुजुर्गो से पता चला गर्मी तो पैसे के जुनून
मे होती हैं 🦧
-
यूँ आप हमें भाई बोल कर,
हमे शर्मिंदा न कीजिये,
हम तो आप से प्यार करते है,
हमे यूँ भाई न करार कीजिये।-
मै सायरी नही दिल कि बात लिखता हूँ📜
अपनी छोटी जुबां से कुछ खास लिखता हूँ-
क्या😕 बोली
मेरी😟 वजह से तुमको Problem हुई 😊
सीधा बोलो इतना घुमा क्यो😇 रही हो
कि तुमको कोई और मिल गया👏-
एक पाकिस्तानी टीचर ने एक बच्चे
से कहा पता है हमारे पूर्वज बंदर थे
बच्चे ने कहा तुम्हारे होंगे हमारे तो
आतंकवादी थे
😂😂😂😀😀😀😜😜😜😜😜😂😂😂-
यह मेरी पुरानी I'd है
मुझे सपोर्ट करने के लिए
Thank you so much
All of you-