लब्जों का इस्तेमाल हिफाजत से करिए
ये परवरिश के बेहतरीन उदाहरण हैं।।
~~Unknown-
Thoughtful Mind
(@rchn@)
397 Followers · 866 Following
Wish me on Aug 17
Joined 4 October 2019
29 JUN AT 6:37
27 JUN AT 10:34
मैंने जब अपनी दुनियां ही
उसमें हासिल कर ली थी
वो मुझे छोड़ दुनिया
हासिल करने निकल पड़ा।।
-
21 JUN AT 6:54
जब जिंदगी में सुकून था तब तेरी तलाश में निकल पड़े थे
तू तो था ही नहीं मेरा, अब सुकून की तलाश है।।-
20 JUN AT 9:12
एक उम्र गुजरने के बाद हर एक को एहसास होता है
कि दुनिया की सबसे कीमती चीज बस सुकून ही है-
3 JUN AT 15:59
हर बार तेरा आलिंगन कुछ यूं महसूस होता है
जैसे कि पहली मन्नत भी ये और आखिरी ख्वाहिश भी।।-
26 MAY AT 22:52
जिसने कई मर्दों को परखा है वो स्त्री कैसे वफादार हुई
इंसानों ने जब दगा किया फिर वफादारी कैसे दागदार हुई-
26 MAY AT 2:37
सच्चे प्रेम में दूरियों का बहुत महत्व होता है जनाब
मैने देखा है दूरियों के साथ साथ मेरी
bp, o2 और heart rate
बढ़ते हुए।।-