Thoughtful Mind   (@rchn@)
368 Followers · 848 Following

Wish me on Aug 17
Joined 4 October 2019


Wish me on Aug 17
Joined 4 October 2019
10 MAY AT 19:03

हर क्षेत्र शक्ति आजमाने लगीं बेटियां
वीर की शहादत पर कंधा देने
श्मशान तक भी जाने लगी बेटियां
एक सैनिक के कंधे से ऊंची जो हुई
लाहौर को भी बम से उड़ाने लगी बेटियां









~~Unknown

-


7 MAY AT 8:09

ना हारे थे, ना हारेंगे
अपने स्वर्ग सी धरती को हम मिलकर संवारेंगे
ए बुजदिल नापाक दरिंदो, धर्म पूछ के मारा है तुने
हम धर्म बता के मारेंगे।।

-


6 MAY AT 18:32

मुश्किलों में जो बांटे जाएं
वो औरों के लिए खबर बन जाती है।

-


4 MAY AT 0:46

मेरी डायरी के आखिरी पन्ने खाली ही रहेंगे शायद,
सोचा था उनपे मिलन की दास्तान लिखूंगी

-


4 MAY AT 0:23

You won't be able to live a guilty free life ever, I swear 😑😑

-


3 MAY AT 23:01

तेरे चले जाने की दास्तान क्या कहें
हो गए हैं हम बेजुबान क्या कहें
सारी दुनिया को छोड़ बसाया था तेरे दिल में बसेरा
निकल के वहां से बता अब कहां रहें।।

-


1 MAY AT 19:20

छोड़ दिया वो बात गई, छेड़ उसे अब करना क्या
तड़पी हूं जिसमें वो रात गई, उन रातों से अब डरना क्या

-


30 APR AT 23:22

कहते हैं लोग डर के आगे जीत है।
तुमसे बिछड़ना मेरा सबसे बड़ा डर था
फ़िर खो कर तुम्हे मैं हार क्यों गई ??

-


30 APR AT 22:54

I simply hugged her and cried, "please keep your kiss to yourself, it's not as precious as your presence in my life".

-


30 APR AT 22:31

वो हर रोज कोशिश करती रही रिश्ते संभालने की,
हर रोज तुम उसे खोते गए,
हर रोज उसने तुम्हे नए सिरे से अपनाना चाहा,
हर रोज तुम थोड़े और दूर जाते गए

वाह मर्द!!
आज हाथों में बोतलें लिए दुनिया को दिखाते हो खुश है वो तुम्हे तड़पता छोड़ के।।

-


Fetching Thoughtful Mind Quotes