मैं लिखती हूँ अब कहानी अपनी,
अब कुछ दास्ताएँ सुनानी है अपनी।-
राधे बोले राधे कृष्णा 💓💓
ज़िंदगी खूबसूरत बनाते चलो,
हर पहर मुस्कराते चलो।
बस ख़्वाब सजाते रहो,
हर हाल में ज़िंदगी को जीते रहो।
पल बहुत हैं जीने के
तुम बस कल को भूल,
ख़ुद को प्यार जताते रहो।
यादें तो होगी कुछ अच्छी तो
कुछ बुरी भी तुम बस मुस्कराते रहो।
टूटने लगे जब उम्मीदें आपकी,
बनकर ख़ुद ही ख़ुद की हिम्मत
आगे बढ़ते चलो।
हर हाल में ज़िंदगी को जीते रहो।
आएगा एक दिन जब ख़्वाब
भी तुम्हारें बिखर रहे होंगे,
कुछ अपने भी तुमसे बिछड़ रहे होंगे।
कोशिशें कई करेगी क़िस्मत तुम्हें
गिराने की,
पँख मिलेंगे तुम्हें उड़ने को बहुत जल्द
बस तुम मुस्काते रहो।
ज़िंदगी को हर हाल में जीते रहो।।
— % &-
जिसके हज़ारों चाहने वाले,
उसका हर दर्द बिन कहे
समझने वाली मैं, डरती हूँ
उसके दूर जाने से।
-
तुमसे दूर रहने के लिए ज़रूरी नहीं,
मेरा किसी और से प्रेम करना,
क्योंकि ख़ुश हूँ मैं मेरी व्यस्तता के साथ,
और याद है मुझे अपने "कर्म" से प्रेम करना।-
तुम मुझसे हो कर भी
मुझसे नहीं,
मैं तुमसी हो कर भी
तुमसी नहीं।-
Life gives you a second chance. It's good if you give someone a second chance. But never ever give them a chance again and again. If they want a third chance. It doesn't mean that they want to correct their mistakes, it means that they have a habit of hurt you.
-