मुझे सभी पाना चाहते हैं
और मैं तुम्हे मेरे मंजिल-
Blogger
Writer
Photography
Follow instagram thomas_mukund
हमे प्यार हैं तुमसे ये कह ना सका
तेरी याद में एक पल रह ना सका
अरे बेबफा क्यो छोड़ा मुझे
तेरे जाने का गम सह ना सका-
मैं हर बार शांत रह जाता हूँ,उस मोड़ पर
जहाँ अपनो ने खड़ा कर दिया था,तकलीफो के छोर पर-
धोखा दे जाते है अक्सर वे लोग, जिन्हें हम अपना समझते है
मगर वे लोग हमें अपने जिंदगी में,बस एक कल्पना समझते है-
कुछ करना पड़ेगा
खुद से लड़ना पड़ेगा
चाहे जो हो जाए अब
हालातों को बदलना पड़ेगा-
हमारा हाल ना पूछो की हम कैसे हैं
तुम्हारे बापू से ज्यादा
अब मेरे जेब मे पैसे हैं
-