TheRathoreSaab ☑️   (The Rathore Saab)
5.8k Followers · 8.5k Following

नाम ही काफी है अगर याद रहे तो 😋
Joined 9 April 2018


नाम ही काफी है अगर याद रहे तो 😋
Joined 9 April 2018
2 MAY AT 9:15

"मजबूरी ने बचपन से जवानी छीन ली,
बाप की कब्र ने रोटी की कहानी छीन ली।"

-


2 MAY AT 9:11

"वो बाज़ू कहाँ से लाऊँ जो बाप जैसा थाम ले,
इस भीड़ में हर शख़्स तो बस काम से काम ले"

-


21 APR AT 10:35

संबंधों का शोक सदा, जीवन में दुःख बढ़ाए।
मृत्यु न रुलाए कभी, वह तो शांति ही लाए॥

-


19 JAN AT 2:58

मैंने चप्पल सीधी पहन कर भी देख ली
इन रास्तों पर मैं नहीं चल पा रहा हूं पापा

-


13 JAN AT 22:48

मैंने मुंह क्या खोला पूरा शहर नाराज हो गया
वैसे बंद मुंह वाली मछली पकड़ी नहीं जाती

-


12 JAN AT 22:21

बहुत लोग कहते हैं कि पिता ने कुछ नहीं किया
वैसे देखा जाए तो किताबें भी खाने को नहीं देती

-


11 JAN AT 7:49

मां की साड़ी, बहन की चूड़ियां, नानी को पैसे जब कमाऊंगा तो सबको दूंगा मैं

सारे बचपन के वादे इंतजार में है कब लौटूंगा मैं
जिंदगी किस्त हो गई उन वादों को कैसे मिलूंगा मैं

-


16 SEP 2024 AT 22:52

मेरी जिंदगी का बस इतना ही सार है
मेरे एक दोस्त का नाम तुषार है

-


12 SEP 2024 AT 22:38

चुप चाप चार कंधो पर चला गया मैं
समय पर एक कंधा भी काफी था

-


21 AUG 2024 AT 14:29

यहां इंसानों के किरदार बहुत हैं
पहली नजर में सभी वफादार मिलते हैं

-


Fetching TheRathoreSaab ☑️ Quotes