Thelasthiraeth   (The last hiraeth)
1.4k Followers · 11 Following

Advertiser। Painter। Poet

My Instagram @thelasthiraeth
@chashmeindore
Joined 22 March 2020


Advertiser। Painter। Poet

My Instagram @thelasthiraeth
@chashmeindore
Joined 22 March 2020
10 MAY AT 23:33

मम्मा, आप कितनी अच्छी हो
कोई कुछ भी कहे पर
मेरे लिए तो आप ही सच्ची हो
बाक़ी सबके लिए बड़ी
पर मेरे लिए तो मेरी जैसी बच्ची हो
पूरी दुनिया एक तरफ़
पर मेरी तो आप ही सखी सच्ची हो
मम्मा, आप कितनी अच्छी हो

-


10 MAY AT 23:30

मेरी माँ
उनकी ममता
उनका चेहरा
उनका आँचल
सब में नूर है
नहीं चाहिए मुझे
दौलत, शौहरत
मोती, हीरे
मेरी माँ
ख़ुद ही
कोहनूर है

-


10 MAY AT 23:28

रेंगते-रेंगते घुटनों पे
ना जाने कब
अपने पैरों पे खड़े हो गए
आपके हाथ के मक्खन- मलाई
टीका, काढ़ा, धुलाई
ना जाने कब
सब मन में मेरे हो गए
आपके आँचल की छाव तले
ना जाने कब
हम बड़े हो गए

-


10 MAY AT 23:24

माँ, मन है कि
एक कहानी लिखूँ
आपके लिए
पर
कहानी का अंत लिखूँ
अपने लिए
मैं चाहूँ मेरा एक और जन्म हो
उस जन्म में भी माँ
तुम ही मेरी दुनिया हो

-


10 MAY AT 23:21

प्यार कहते किसको है
माँ ने शिखाया था
बचपन में
ममता का पहला पाठ
माँ ने पढ़ाया था
बचपन में
मेरी सदा की साथी
मेरी माँ, आज भी है
पचपन में

-


10 MAY AT 23:16

एक थपकी आपकी
नींद ले आती है
जब भी मेरी माँ
लोरी गाती है
चेहरा मेरा देखते ही
सब समझ जाती है
मेरी माँ ही
मेरी पहली साथी है

-


10 MAY AT 23:08

माँ, अब आपकी बारी
वैसे तो आप हो सबसे प्यारी, सबसे दुलारी
पर अपना ध्यान रखना भूल जाती हो, हर बारी
इसलिए माँ, अब आपकी बारी
थोड़ा आराम कर लिया करो
थोड़ा काम हमसे कह लिया करो
अबसे सुन लेंगे आपकी बातें सारी,
पक्का प्रॉमिस एंड सॉरी
माँ, अब आपकी बारी

-


8 JUN 2022 AT 18:57

नहीं पता
जाने क्यों
हमें रह जाना होता है
कई बार
कई जगहों पर
जहां प्रेम मिल जाता है

नहीं पता
जाने क्यों
हम वहां
रह जाना चुनते हैं।

-


1 JUN 2022 AT 18:46

कितने सारे काम हम "कभी भी" कर सकते हैं
और ऐसे
कितने ही काम हम "कभी भी" नहीं करते।

-


23 MAY 2022 AT 18:16

प्रेम में प्रतीक्षा है
और
प्रतीक्षा में कोलाहल

सुकून केवल मृत्यु में है।

-


Fetching Thelasthiraeth Quotes