मम्मा, आप कितनी अच्छी हो
कोई कुछ भी कहे पर
मेरे लिए तो आप ही सच्ची हो
बाक़ी सबके लिए बड़ी
पर मेरे लिए तो मेरी जैसी बच्ची हो
पूरी दुनिया एक तरफ़
पर मेरी तो आप ही सखी सच्ची हो
मम्मा, आप कितनी अच्छी हो-
My Instagram @thelasthiraeth
@chashmeindore
मेरी माँ
उनकी ममता
उनका चेहरा
उनका आँचल
सब में नूर है
नहीं चाहिए मुझे
दौलत, शौहरत
मोती, हीरे
मेरी माँ
ख़ुद ही
कोहनूर है
-
रेंगते-रेंगते घुटनों पे
ना जाने कब
अपने पैरों पे खड़े हो गए
आपके हाथ के मक्खन- मलाई
टीका, काढ़ा, धुलाई
ना जाने कब
सब मन में मेरे हो गए
आपके आँचल की छाव तले
ना जाने कब
हम बड़े हो गए-
माँ, मन है कि
एक कहानी लिखूँ
आपके लिए
पर
कहानी का अंत लिखूँ
अपने लिए
मैं चाहूँ मेरा एक और जन्म हो
उस जन्म में भी माँ
तुम ही मेरी दुनिया हो
-
प्यार कहते किसको है
माँ ने शिखाया था
बचपन में
ममता का पहला पाठ
माँ ने पढ़ाया था
बचपन में
मेरी सदा की साथी
मेरी माँ, आज भी है
पचपन में-
एक थपकी आपकी
नींद ले आती है
जब भी मेरी माँ
लोरी गाती है
चेहरा मेरा देखते ही
सब समझ जाती है
मेरी माँ ही
मेरी पहली साथी है-
माँ, अब आपकी बारी
वैसे तो आप हो सबसे प्यारी, सबसे दुलारी
पर अपना ध्यान रखना भूल जाती हो, हर बारी
इसलिए माँ, अब आपकी बारी
थोड़ा आराम कर लिया करो
थोड़ा काम हमसे कह लिया करो
अबसे सुन लेंगे आपकी बातें सारी,
पक्का प्रॉमिस एंड सॉरी
माँ, अब आपकी बारी-
नहीं पता
जाने क्यों
हमें रह जाना होता है
कई बार
कई जगहों पर
जहां प्रेम मिल जाता है
नहीं पता
जाने क्यों
हम वहां
रह जाना चुनते हैं।
-
कितने सारे काम हम "कभी भी" कर सकते हैं
और ऐसे
कितने ही काम हम "कभी भी" नहीं करते।-
प्रेम में प्रतीक्षा है
और
प्रतीक्षा में कोलाहल
सुकून केवल मृत्यु में है।-