कहा नजरे है तुम्हारी , उसकी खामोशी पर ,
उसकी खामोशी पर मत जाओ ,
उसकी आंखों में देखो ,
उसमे तुम्हे एक भवर दिखेगा ,
जिसमे मैं कई दिनों से फसा हुआ हूं।
@theashutiwari_45
-
I am a student
True faith in God ❤️🙏
जो लड़की मेरी हर दुआवो में रहती थी,
मैने देखा आज
वो बिना मांगे किसी को मिल गई।
@theashutiwari_45-
मैं दिल का तो बहुत अच्छा हू,
लेकिन गुस्से में दिल काम नही करता।
@theashutiwari_45-
आग लगाना तो मेरी फितरत में नहीं ,,
मेरी सादगी से लोग जले तो मेरा क्या कुसूर 😊
@theashutiwari_45-
किसी शमशान के बाहर लिखा था ,
कि मंजिल तो तेरी यही थी ।
पूरी उम्र निकाल दी आते आते ,
क्या मिला तुझे इस जिंदगी से
अपनो ने ही जला दिया जाते जाते ।✍🏻
@theashutiwari_45-
अब अगर मेरा हांथ पकड़ना ,
तो उम्र भर के लिए पकड़ना
मुझे जिंदगी पार करनी है सड़क नहीं 🙏🏻😒
@theashutiwari_45
-
तेरी आंखों में मुझे,
खुद को खोने का डर नजर आता है।
@theashutiwari_45-
सही व्यक्ति आपकी बुरी से बुरी
आदतों को भी स्वीकार करता है।
@theashutiwari_45-
भाई इश्क में तो रोएं है सब ,
वो चाही मनुष्य हो या रब।❤️💯
@theashutiwari_45-
दूसरो को खुशी रखते रखते ,
हमारी ही खुशी ने खुदखुशी कर ली 💯
@theashutiwari_45-