The World Of Magic Words   (Véèñâ Pãtîl)
227 Followers · 188 Following

Pyar ke riste pyar aur ke dhage dono hum kabi nahi sulaja sakte he
Joined 17 November 2023


Pyar ke riste pyar aur ke dhage dono hum kabi nahi sulaja sakte he
Joined 17 November 2023

लग जा मेरे गले
मेरे बाहों को तेरे सांसों का एहसास होने दो
तेरे खुशबू मेरी बदन से बह जाने दो
तेरी रूह मेरी रूह को चुने दो
लग जा मेरे गले
तेरे प्यार की गहराई में मुझे खो जाने दो
तेरी धड़कनों में मुझे बसने दो
तेरी उन आंखों की गहराई को मुझे समझने दो
लग जा मेरे गले एक बार और
मुझे इस दुनिया को भूलने दो

-


23 APR AT 11:07

तुम मेरे दिल में हर वक्त धड़कते हो
पर न जाने क्यू मुझे इतना सताते हो
मुश्किल है मुझे तुम्हारे इश्क समझना

हर रात मेरे ख्वाबों में आते हो
पल भर में खो जाते हो
हर बार बेचैन कर देते हो

मुश्किल है मुझे तुमसे नजरें मिलाना
आंखों से सब पड़ लेते हो
न जाने कैसे मेरे बिन बोले भी बात समझ लेते हो

बच्ची कहते हो मुझे पर खुद ही बच्चा बन जाते हो
मेरे हर छोटी खुशियों में खुद की खुशी ढूंढता है
मेरे लिए कहानी में आने वाला पारियों की राजकर है तुम

-



किसी का दिल तोड़ने से अच्छा
उनके प्यार बन जाओ
उनके खुशियों की वजह बन जाओ

किसी की दिल को करोजने से अच्छा
उनके दिल की मरहम बन जाओ
प्यार की वजह बन जाओ

-



लिखना है एक खिताब मुझे
उन गुज़रे हुए लम्हों को,
इंतजार किए हुए उन पलों को...
लिखना है मुझे
वो सारी बाते और
बीते हुए कल को,
उन गुज़रे हुए मुश्किलों का द्वार और
तेरे होठों पर मुस्कान...
तेरे प्यार में इबादत और
मेरे लिए तेरे आंखों में प्यार.....
लिखना है मुझे उन सारे
बीते हुए पलो को,
हमारे प्यार की गहराई को......

-


17 APR AT 14:04

Tum meri adat nhi
Meri dil ki ibadat ho
Tum mere moh nhi
Meri dil ki prem ho
Is zindagi ka khushi ho
Mere maate ka Sindoor ho
Mere aankhon ki shringar ho
Khushiyan ki bandar ho
Tum mere prem ho
Mere yaar ho
Zindagi ki sukoon ho

-



Nanna yatti muddadalu
Ni nanna tande alla
Nan e manada arasa ninu

Nanna madilali maguvante malugalu
Ni nanna maguvu alla
Nanna jivanada hemme ninu

Nannondige jagaladalu pritiya hakku chalaisalu
nanna vadahutidava ni alla
Nanna balina arasa ninu

Nannanu nannante bettu
Maguvante pritisuva
Mandaladalli pujisuva
Nanna baal sangathi ninu

-



इस संसार की अबला हु मैं
तेरे इशारों पर नाचती हु मैं
तेरे इच्छाओं का शिकार हु मैं
तेरे जीवन का कठपुतली हु मैं

-




उनसे लड़ना सीखो
जिंदगी की इस राह में
खुद को संभालना सीखो
तुम इस जिंदगी को
गले लगाना सीखो

-



मेरे आँखों के दर्पण में
तितलियों की चादर हैं
कोयल का संगीत हैं
प्यार की बरसात हैं
फूलों का समंदर हैं
मेरे आँखों के दर्पण में
सपनों के अंबर हैं
इस प्यार में बस तेरा हक हैं

-


29 JAN AT 23:05

नीले आकाश में बादल छाया है
बिजली कड़क रही है
बादलों ने बूंदों को गिरने से घेर लिया है
फसलें इंतज़ार में है
किसानों के मृत्यु बढ़ रही है
नदियाँ सुख गयी है
बच्चे भूखे पेट सो रहे है
सब बादलो को देखकर
ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है
क्या बादल के बुँदे जामिन को स्पर्श करेगी?

-


Fetching The World Of Magic Words Quotes