प्यार होता क्या है?
किसी के लिए पाना है तो
किसी के लिए खोना
किसी के लिए डूबना है तो
किसी के लिए नाव बन जाना
किसी को बंद कमरे में रोशनी मिल जाता है तो
किसी को रोशनी में भी गेर अंधेरा छा जाता है
किसी को प्यार पाकर खोना ही प्यार है तो
किसी को प्यार खोकर भी पाना प्यार है
असल में प्यार सबके जीवन में अलग रूप है
प्यार होता क्या है ये किसी को भी पता नहीं है-
O samayave ninu yelli maremachiruve
Nanna baalyavannu yelli kondoidiruve
Yava kanasinanondige bacchitiruve
Kannanchinda kanasanu hothoidiruve
Thutigala anchinda naguvannu alesiruve
Manasina mugdhate yannu horeyagi badalisiruve
O samayave omme thirugi nodu
Nanna kanasannu hintirugisu
E horeyannu ilisu
Khushi yannu chimmisu
E badukannu hasiragisu
O samayave mathomme hintirugi baa
-
इन उड़ते हुए पंछी के साथ
मेरे मन भी उड़ने लगा है
आसमान को चुने लगा है
बादलों में घर बनाने लगा है
फिर से जीने लगा है
खुद से प्यार करने लगा है
-
लग जा मेरे गले
मेरे बाहों को तेरे सांसों का एहसास होने दो
तेरे खुशबू मेरी बदन से बह जाने दो
तेरी रूह मेरी रूह को चुने दो
लग जा मेरे गले
तेरे प्यार की गहराई में मुझे खो जाने दो
तेरी धड़कनों में मुझे बसने दो
तेरी उन आंखों की गहराई को मुझे समझने दो
लग जा मेरे गले एक बार और
मुझे इस दुनिया को भूलने दो-
तुम मेरे दिल में हर वक्त धड़कते हो
पर न जाने क्यू मुझे इतना सताते हो
मुश्किल है मुझे तुम्हारे इश्क समझना
हर रात मेरे ख्वाबों में आते हो
पल भर में खो जाते हो
हर बार बेचैन कर देते हो
मुश्किल है मुझे तुमसे नजरें मिलाना
आंखों से सब पड़ लेते हो
न जाने कैसे मेरे बिन बोले भी बात समझ लेते हो
बच्ची कहते हो मुझे पर खुद ही बच्चा बन जाते हो
मेरे हर छोटी खुशियों में खुद की खुशी ढूंढता है
मेरे लिए कहानी में आने वाला पारियों की राजकर है तुम-
किसी का दिल तोड़ने से अच्छा
उनके प्यार बन जाओ
उनके खुशियों की वजह बन जाओ
किसी की दिल को करोजने से अच्छा
उनके दिल की मरहम बन जाओ
प्यार की वजह बन जाओ-
लिखना है एक खिताब मुझे
उन गुज़रे हुए लम्हों को,
इंतजार किए हुए उन पलों को...
लिखना है मुझे
वो सारी बाते और
बीते हुए कल को,
उन गुज़रे हुए मुश्किलों का द्वार और
तेरे होठों पर मुस्कान...
तेरे प्यार में इबादत और
मेरे लिए तेरे आंखों में प्यार.....
लिखना है मुझे उन सारे
बीते हुए पलो को,
हमारे प्यार की गहराई को......-
Tum meri adat nhi
Meri dil ki ibadat ho
Tum mere moh nhi
Meri dil ki prem ho
Is zindagi ka khushi ho
Mere maate ka Sindoor ho
Mere aankhon ki shringar ho
Khushiyan ki bandar ho
Tum mere prem ho
Mere yaar ho
Zindagi ki sukoon ho-
Nanna yatti muddadalu
Ni nanna tande alla
Nan e manada arasa ninu
Nanna madilali maguvante malugalu
Ni nanna maguvu alla
Nanna jivanada hemme ninu
Nannondige jagaladalu pritiya hakku chalaisalu
nanna vadahutidava ni alla
Nanna balina arasa ninu
Nannanu nannante bettu
Maguvante pritisuva
Mandaladalli pujisuva
Nanna baal sangathi ninu-
इस संसार की अबला हु मैं
तेरे इशारों पर नाचती हु मैं
तेरे इच्छाओं का शिकार हु मैं
तेरे जीवन का कठपुतली हु मैं-